Indian Railway New Rules : यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेलवे 1 अप्रैल से बदल रहा ये जरूरी नियम

By
On:

Indian Railway New Rules : अगर आप भी ट्रेन में यात्रा करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। 1 अप्रैल से रेलवे में जरूरी नियम में बदलाव होने जा रहा है।

रेलवे द्वारा अब तक ऑफलाइन तरीके से भुगतान लिया जाता था, लेकिन अब डिजिटल इंडिया में सहभागिता करते हुए रेलवे भी ऑनलाइन पेमेंट स्वीकार करेगा। ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से जनरल टिकट पर बुक कर पाएंगे।

इसके अलावा ट्रेन में बिना टिकिट सफर करने पर हुए जुर्माने की राशि भी ऑनलाइन माध्यम से भुगतान की जा सकेगी। इससे यात्रा से होने वाली अवैध वसूली पर भी विराम लग जाएगा। ऑनलाइन भुगतान को बढ़ावा देने के लिए रेलवे QR कोड स्कैनर की शुरुआत कर चुकी है।

रेलवे की इस नई सेवा में लोग रेलवे स्टेशन पर मौजूद टिकट काउंटर पर क्यूआर कोड के जरिए भी भुगतान कर जनरल टिकट भी खरीद सकेंगे। इसमें Paytm, Google Pay और Phone Pay जैसे प्रमुख UPI मोड के जरिए भुगतान किया जा सकता है।

टिकिट, पार्किंग और जुर्माना भी ऑनलाइन होगा जमा

इसके अलावा डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए रेलवे खाने से लेकर टिकट, जुर्माने और पार्किंग तक सभी जगह क्यूआर कोड स्कैनर की सुविधा शुरू कर रहा है। इस सुविधा के शुरू होने से जो यात्री बिना टिकट के यात्रा करते पकड़े जाएंगे, वे रेलवे स्टाफ के पास मौजूद विशेष डिवाइस के क्यूआर कोड स्कैन कर जुर्माना भर सकेगा।

यात्रियों को मिली सुविधा

रेलवे के इस कदम से यात्रियों को सुविधा होगी, साथ ही बिना टिकट यात्रा करते पकड़े जाने पर यात्री जुर्माना भी भर सकेंगे और जेल जाने से बच सकेंगे। इसके लिए रेलवे चेकिंग स्टाफ को हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीन दिया गया है। टिकट चेकिंग स्टाफ के पास हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीनें भेजी जा चुकीं हैं। इन मशीनों के जरिए टीटी नियमों का पालन नहीं करने वाले यात्री से जुर्माना वसूल सकेंगे।

यहां भी शुरू होगा ऑनलाइन भुगतान

क्यूआर कोड स्कैन कर डिजिटल पेमेंट की इस सुविधा से रेलवे सिस्टम में पार्दर्शिता आएगी। साथ ही टिकट चेकिंग स्टाफ पर लगने वाले वसूली के आरोप भी कम होंगे। इसे और अधिक बढ़ावा देने के लिए रेलवे आने वाले समय में टिकट काउंटर, पार्किंग, फूड काउंटर्स पर भी क्यूआर कोड लगाएगा। कई जगहों पर इसकी शुरुआत भी पहले से हो चुकी है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com  

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Mp Election 2023

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment