नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है। लोग सूर्य देव के प्रकोप का सामना कर रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने कई हिस्सों में भीषण लू का अलर्ट जारी किया। आईएमडी के अनुसार, बिहार, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में भीषण लू चल सकती है।
Heat wave alert in these states {इन राज्यों में लू का अलर्ट}
मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, ओडिशा, महाराष्ट्र, सौराष्ट्र, कच्छा, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, तेलंगाना, तमिलनाडु और पुडुचेरी में 4 मई तक लोगों को लू से राहत नहीं मिलेगी। वहीं, ओडिशा और उत्तरी कर्नाटक में 6 मई तक लू चलने की संभावना है।
Orange alert of rain in these states {इन राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट}
आईएमडी ने बताया, कई प्रदेशों में आने वाले दिनों में बारिश होगी। नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम और मेघालय में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इन राज्यों में 2, 5 और 6 मई को भारी से बहुत भारी बारिश (115.5-204.4 मिमी) की भविष्यवाणी की है।
How will be the weather in Delhi in May? {दिल्ली में कैसा रहेगा मई में मौसम?}
स्काईमेट वेदर क अनुसार, 1 मई को दिल्ली में दिन का तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस तक गिरा जो सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस कम है। गुरुवार सुबह न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। इस वर्ष मई महीने की शुरुआत पिछले साल की तरह ठंडी रही। बता दें पिछले कुछ दिनों के दौरान पहाड़ों में बारिश और बर्फभारी हो रही है। जिससे देश की राजधानी में मौसम आरामदायक बना हुआ है।
स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 3 से 4 दिनों में तापमान बढ़ेगा। इस हफ्ते के अंत तक दिन का तापमान अधिकतम 30 डिग्री और सुबह का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रह सकता है। वहीं, 9 से 11 मई के बीच दिल्ली/एनसीआर में गरज के साथ बौछारें और तेज हवाएं चलने की संभावना है।
How is the weather system shaping up? {कैसा बन रहा मौसम प्रणाली सिस्टम?}
एक पश्चिमी विक्षोभ ईरान और उसके आसपास बना है। यह अगले 36 घंटों में अफगानिस्तान और उत्तरी पाकिस्तान के पास पहुंचेगा। अगले 24 घंटों में मध्य पाकिस्तान और पश्चिमी राजस्थान पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन सकता है। वहीं, 4 मई को एक कमजोर ट्रफ दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक जाएगा।