India Vs Pakistan Highlights: ‘विराट’ पारी के सहारे हार के जबड़े से निकाल लाए जीत, भारत में एक दिन पहले ही मन रही दीपावली

By
Last updated:

India Vs Pakistan Highlights: 'विराट' पारी के सहारे हार के जबड़े से निकाल लाए जीत, भारत में एक दिन पहले ही मन रही दीपावली

India Vs Pakistan Highlights : विश्व कप जैसे बड़े फॉर्मेट में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर भारत की बादशाहत आखिरकार कायम रही। रविवार को हुए टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के बेहद रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से शिकस्त (India beat Pakistan by 4 wickets) दे दी। एक समय भारत की हार तय मानी जा रही थी, लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) की ‘विराट’ पारी के सहारे भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान को मात देने में कामयाब रहे। इस विराट जीत के चलते भारत में एक दिन पहले ही दीपावली मनना शुरू हो गया है।

भारत ने आज टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 160 रन का लक्ष्य दिया था। भारत की हालांकि शुरूआत अच्छी नहीं थी और 4 बड़े विकेट मात्र 31 रन पर खो दिए थे। दूसरे ही ओवर में केएल राहुल 4 रन पर बोल्ड हो गए। इसके बाद रोहित शर्मा 4 रन बनाकर कैच आउट हो गए। उम्मीदों के साथ आए सूर्यकुमार भी 15 रन ही बना सके और कैच आउट हो गए। अक्षर पटेल भी मात्र 2 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अधिकांश क्रिकेट प्रेमियों ने भारत की जीत की आस खो दी थी।

इसके बाद विराट कोहली और हार्दिक पंड्या (Virat Kohli and Hardik Pandya) ने मोर्चा संभाला। पहले उन्होंने एक-एक, दो-दो रन लेकर विकेटों की पतझड़ रोकी। उसके बाद जब स्थिति सुधरी तो कुछ बड़े शॉट्स भी खेले। भारत को 100 रनों तक पहुंचने में 15 ओवर लग गए। इसके बाद आखिरी 30 गेंदों पर 60 रनों की जरुरत थी। 16 वें और 17 वें ओवर में 6-6 रन ही बन पाए। इससे लक्ष्य एक बार फिर मुश्किल लगने लगा था। आखिर की 18 गेंदों पर 48 रन लग रहे थे। बस, इसके बाद विराट ने अपना हुनर दिखाना शुरू किया।

India Vs Pakistan Highlights

पाकिस्तान की ओर से 18 वां ओवर शाहीन अफरीदी ने डाला। इस ओवर में विराट ने 3 चौके जड़े और ओवर में कुल 17 रन बनाए। अब अंतिम 2 ओवरों में 31 रनों की जरुरत थी। 19 वें ओवर में पहली 4 गेंदों पर मात्र 3 रन बने, लेकिन 5 वीं और 6 वीं गेंद पर विराट ने लगातार 2 छक्के जड़ दिए। इन 2 छक्कों के साथ ही भारत की जीत की धूमिल होती उम्मीदें भी एक बार फिर जीवंत हो उठी।

ऐसा रहा आखरी ओवर का रोमांच | India Vs Pakistan Highlights

अंतिम ओवर पाकिस्तान के बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज ने डाला। पहली ही गेंद पर हार्दिक बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में कैच आउट हो गए। उन्होंने 37 गेंदों पर 40 रन बनाए। दूसरी गेंद पर दिनेश कार्तिक ने एक रन लिया। तीसरी गेंद पर कोहली ने 2 रन लिए वहीं चौथी गेंद पर कोहली बोल्ड हो गए, लेकिन फ्री हिट का फायदा मिला। इसी का लाभ उठाते हुए दौड़ कर 3 रन भी बना लिए। अब अंतिम दो गेंदों पर एक रन चाहिए था, लेकिन 5 वीं गेंद पर कार्तिक स्टंप हो गए। अब अंतिम गेंद पर 2 रन चाहिए थे, लेकिन नवाज ने अगली गेंद वाइड फेंक दी। इसके बाद अश्विन ने अंतिम गेंद पर एक रन लेकर भारत को दीपावली मनाने का मौका दे दिया। इस जीत में मुख्य भूमिका कोहली की विराट पारी की रही जिसमें उन्होंने 53 गेंदों पर 82 रन बनाए। इस पारी में विराट ने 6 चौके और 4 छक्के जड़े।

India Vs Pakistan Highlights: 'विराट' पारी के सहारे हार के जबड़े से निकाल लाए जीत, भारत में एक दिन पहले ही मन रही दीपावली

इससे पहले भारतीय गेंदबाजों अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। इससे पाकिस्तान 159 रन ही बना सका। अर्शदीप ने 32 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने पहले 2 ओवरों में बाबर आजम को शून्य और मोहम्मद रिजवान को 4 रन पर आउट कर पाकिस्तान की कमर तोड़ने में मुख्य भूमिका निभाई। इसके बाद पंड्या ने रही सही कसर पूरी करते हुए 30 रन देकर 3 विकेट चटकाए। टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच यह 7 वां मुकाबला था, जिसमें से भारत 6 मैच जीत चुका है।

यहां देखें मैच के हाईलाईट | India Vs Pakistan Highlights

INDIA vs PAK Highlights, India vs Pakistan 16th Match, Group 2 Match on Disney+ Hotstar

INDIA vs PAK 16th Match, Group 2 full match highlights from the ICC Men’s T20 World Cup on Disney+ Hotstar.Virat Kohli and Hardik Pandya’s sensational partnership helped India pull off a four-wicket win against Pakistan in ICC Men’s T20 World Cup Super 12s

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News