India vs new zealand : श्रेयस-रोहित के तूफान और कोहली के ‘विराट शतक’ के सहारे भारत ने खड़ा किया रनों का पहाड़

India vs New Zealand: With the help of Shreyas-Rohit's storm and Kohli's 'Virat century', India scored a mountain of runs.

India vs new zealand : श्रेयस-रोहित के तूफान और कोहली के 'विराट शतक' के सहारे भारत ने खड़ा किया रनों का पहाड़

India vs new zealand : मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप के पहले सेमी फाइनल में भारत ने रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया है। टीम इंडिया ने इस मैच में 4 विकेट पर 397 रन बनाकर न्यूजीलैंड को 398 रन बनाने का लक्ष्य दिया है। विराट कोहली ने जहां शतकों का अर्ध शतक (50 वां) जड़ा वहीं रोहित और श्रेयस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। भारतीय बल्लेबाजों ने आज न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को मजाक बना कर रख दिया और उन्हें विकेट के लिए तरसा कर दिया।

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। शुभमन गिल के साथ पारी को शुरुआत करते हुए उन्होंने तूफानी शुरुआत की और अपने फैसले को उन्होंने सही साबित भी किया। कप्तान रोहित ने धुआंधार बैटिंग की और मात्र 29 गेंदों पर उन्होंने 47 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 गगनचुंबी छक्के लगाए और इतने ही चौके भी जड़े।

इसके साथ ही वर्ल्ड कप में सर्वाधिक और 50 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए। आखिरकार नौवें ओवर में एक और छक्का लगाने के प्रयास में टीम साउदी की एक गेंद पर वे कैच थमा बैठे। उनकी तेज बैटिंग के चलते ही भारत ने पहले 10 ओवर्स में 84 रन बना लिए थे।

रोहित के रहते हुए शुभमन धीमी बैटिंग कर रहे थे, लेकिन उनके आउट होते ही उन्होंने भी गियर बदल लिया और वे भी तेजी से रन बनाने लगे। ऐसा लग रहा था कि जल्द ही वे शतक जड़ देंगे, लेकिन इसी बीच उन्हें मांस पेशियों में खिंचाव के कारण रिटायर हर्ट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। तब तक वे 65 गेंदों पर 79 रन बना चुके थे। इसके बाद श्रेयस अय्यर मैदान में आए और विराट कोहली के साथ मोर्चा संभाला। इन दोनों ने बेहद तेजी से रन जोड़े।

आज के मैच का मुख्य आकर्षण विराट कोहली का रिकॉर्ड पचासवां शतक रहा। धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी याद करते हुए उन्होंने अपना शतक पूरा किया और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसका सभी क्रिकेट प्रेमियों को लंबे समय से इंतजार था।

44 वें ओवर में रन रेट बढ़ाने के प्रयास में छक्का मारने के प्रयास में साउदी की एक गेंद पर कैच आउट हुए। उन्होंने 113 गेंदों पर 117 रन बनाए। अब वे विश्वकप में 711 बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उनके आउट होने पर केएल राहुल मैदान में आए।

श्रेयस की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी (India vs new zealand)

इधर श्रेयस भी आज तूफानी अंदाज में नजर आए। उन्होंने छक्कों की जैसे बौछार लगा दी। उन्होंने कुल 8 छक्के और 4 चौके जड़े। उन्होंने अपना शतक मात्र 67 गेंदों में पूरा कर लिया। रन रेट और बढ़ाने के चक्कर में बोल्ट की एक गेंद पर वे कैच आउट हुए। उन्होंने मात्र 70 गेंदों पर 105 रन बनाए। उनके बाद आए सूर्यकुमार कुछ खास नहीं कर पाए और अगली ही गेंद पर वे कैच आउट हो गए।

राहुल ने भी दिखाई खासी तेजी (India vs new zealand)

आज के मैच में केएल राहुल ने भी तेज बैटिंग की। उन्होंने मात्र 20 गेंदों में 39 रन बनाए। उन्होंने भी कई शानदार शॉट खेले और अपनी आतिशी बल्लेबाजी से सभी का मन मोह लिया। आज भारत द्वारा बनाए गए रन वर्ल्ड कप के किसी भी नॉक आउट मैच में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है।

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Related Articles

Back to top button