India Defence Deal: भारत के आगे घुटने टेकेंगी दुनिया, 1 लाख करोड़ के हथियार की हुई डील

By
On:

India Defence Deal: भारत के आगे घुटने टेकेंगी दुनिया, 1 लाख करोड़ के हथियार की हुई डीलIndia Defence Deal: भारत सरकार भारतीय सेना की ताकत बढ़ाने के लिए हर साल अपना बजट बढ़ा रही है। इस साल रक्षा मंत्रालय (Ministry Of Defence) ने भारतीय सेना (Indian Army) की ताकत बढ़ाने के लिए मार्च महीने में ही एक लाख करोड़ के रक्षा सौदे को मंजूरी दी है। इसमें 30 हजार करोड़ रक्षा सौदे स्वदेशी कंपनियों से है। इसके अन्तर्गत एयर डिफेंस सिस्टम के लिए 6 हजार करोड़ की डील शामिल हैं। बता दें कि इससे पहले 17 मार्च को भी 70 हजार करोड़ के रक्षा सौदों को मंजूरी दी गई थी।

मेक इन इंडिया को दी जा रही मजबूती

रक्षा मंत्रालय ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत मेक इन इंडिया के लिए भारतीय कंपनियों से 30 हजार करोड़ से अधिक का सौदा की है। इसके तहत सेना के अंगों के लिए हथियारों, समुद्री पोतों, मिसाइल सिस्टम और दूसरे उपकरणों की खरीद होनी है।

भारत की रक्षा क्षमता बढ़ाएगा आकाश (India Defence Deal)

आकाश मिसाइल प्रणाली को चीन से लगती वास्तविक नियंत्रण रेखा के ऊंचाई वाले इलाकों में तैनात किया जाएगा। इससे सेना की रक्षा क्षमता में बढ़ोतरी होगी। वर्तमान आकाश मिसाइल के मुकाबले इस उन्नत मिसाइल प्रणाली में स्वदेशी एक्टिव रेडियो फ्रिक्वेंसी (आरएफ) सीकर का इस्तेमाल किया गया है जो इसे ज्यादा सटीक बनाती है।

पूरी तरह स्वदेशी है ये सिस्टम

रक्षा मंत्रालय ने बीईएल से नौसेना के लिए जो 13 लाइनेक्स -यू2 फायर कंट्रोल सिस्टम खरीद का सौदा किया है वह वास्तव में नौसेना की गन फायर कंट्रोल प्रणाली है जिसे पूरी तरह स्वदेश में विकसित किया गया है। इसे समुद्र में सटीकता से निशाना लगाने और लक्ष्य निर्धारित करने में मदद मिलेगी। इसका इस्तेमाल समुद्र, वायु और सतह तीनों लक्ष्यों के लिए किया जा सकता है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News