IND Vs PAK : भारत और पाकिस्तान के बीच की दुश्मनी जगजाहिर है। यही कारण है कि यह दोनों मुल्क जब खेलों में आमने-सामने होते हैं तब भी भावनाओं का ज्वर उफान पर होता है। खासकर, क्रिकेट में दोनों देशों की प्रतिद्वंद्विता तो दुनिया भर में मशहूर है।
भारत-पाक की टीमें जब मैदान पर होती है तो दर्शकों का उत्साह जहां चरम पर होता है। वहीं खिलाड़ी भी पूरी जिद और जुनून के साथ खेलते हैं। उनकी सोच यही होती है कि वे प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाड़ियों का जैसे भूर्ता ही बना डालेंगे।
इन्हीं सब कारणों से भारत-पाक टीमों के बीच खेले जाने क्रिकेट मैच दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले मैचों में से एक हैं। दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले मैचों में से अधिकांश में ऐसे लम्हें जरुर आए हैं जो कि क्रिकेट प्रेमी सालों बाद भी नहीं भूला पाए।
आगामी एक जून से टी20 विश्व कप शुरू हो रहा है। ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों को पूर्व में खेले गए मैचों के वह यादगार लम्हें फिर याद आने लगे हैं। हम आज ऐसे ही कुछ यादगार मैचों और कभी न भूले जा सकने वाले पलों की चर्चा करेंगे।
विश्व कप में पहला मुकाबला
भारत और पाक के बीच विश्व कप में पहला मुकाबला 1992 में आस्ट्रेलिया के सिडनी में हुआ था। इस मैच में 19 साल के सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान की धारदार गेंदबाजी के सामने 62 गेंदों पर 54 रन ठोंके थे।
भारत ने 7 विकेट पर कुल 216 रन बनाए थे। वहीं पाक टीम 48.1 में 173 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गई थी। भारत ने यह मुकाबला आसानी से जीत लिया। कपिल देव, जवागल श्रीनाथ और मनोज प्रभाकर ने 2-2 विकेट लिए थे।
यहां तक तो सब सामान्य है, लेकिन मैच का यादगार लम्हा यह सब नहीं है। यादगार लम्हा है विकेट कीपर किरण मोरे की नकल करते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाज जावेद मियांदाद का मेंढक की तरह कूदना। यह क्रिकेट प्रेमी आज तक भी नहीं भूल पाए हैं। नीचे देखें वीडियो…
he may be Martin Crowe.
pehli baar Azhar ko gussa me dekha. is world cup me Javed Miandad ne Monkey jump kiya tha voh bhi logon ko aaj tak yaad hai.
👇 pic.twitter.com/tsvQK3QGrk— Nadim Ahmed (@nadimahmed684) February 23, 2022
वेंकटेश प्रसाद ने दिया करारा जवाब (IND Vs PAK)
दोनों देश इसके बाद 4 साल बाद वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में बेंगलुरू में भिड़े। इसमें ओपनर नवजोत सिद्धू के 93 रनों और अजय जड़ेजा की आक्रामक पारी से भारत ने 8 विकेट पर 287 रन बनाए। इस मैच में पाकिस्तान 9 विकेट पर 248 रन ही बना सका।
इस मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाजी के दौरान आमिर सोहेल ने तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद की गेंद पर चौका लगाया। इसके बाद प्रसाद को इशारा किया वह इसी तरह शॉट मारेंगे। लेकिन, अगली ही गेंद पर प्रसाद ने उनको बोल्ड कर दिया और उस इशारा का करारा जवाब दिया। नीचे देखें वीडियो…
Instagram पर यह पोस्ट देखें
फिर हीरो बने वेंकटेश प्रसाद (IND Vs PAK)
अगला मुकाबला 1999 में मैनचेस्टर में हुआ। यह मैच कारगिल युद्ध की छाया में हो रहा था। ऐसे में दोनों ही देश के प्रशंसक जीत के अलावा कुछ नहीं चाह रहे थे। भावनाओं का उफान चरम पर था।
इस मैच में भारत ने राहुल द्रविड़ और मोहम्मद अजहरूद्दीन के अर्धशतकों की मदद से मात्र 227 रन बनाए। इसके बाद गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद बाज की तरह पाकिस्तान पर टूट पड़े। उन्होंने 27 रन देकर 5 विकेट लिए और पाकिस्तानी पारी को 180 रनों पर ही समेट दिया।
सचिन ने दिखाए तूफानी तेवर (IND Vs PAK)
अगला विश्व कप 2003 में हुआ। इस समय तक सचिन तेंदुलकर अपने पूरे रंग में आ चुके थे। सेंचुरियन में हुए मैच में सचिन ने पाकिस्तान तेज तिकड़ी वसीम अकरम, शोएब अख्तर और वकार यूनिस के खिलाफ शानदार शॉट खेले।
पाकिस्तान ने इस मैच में 273 रन बनाए। भारत ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया। युवराज सिंह ने नाबाद 50 रन बनाए। वहीं सचिन तेंदुलकर ने 75 गेंदों पर 98 रनों की पारी खेली। इस पारी ने सईद अनवर की 101 रनों की पारी को फींकी कर दिया।
इस मैच में सचिन तेंदुलकर 32 रनों पर ही आउट हो चुके होते। इस स्कोर पर उन्होंने थर्ड मैन के ऊपर से छक्का के लिए शॉट मारा और यह कैच अब्दुल रज्जाक के हाथ में जा रहा था।
लेकिन, उन्होंने कैच टपका दिया। इस पर अकरम ने रज्जाक से सवाल पूछा- ‘तुझे पता है किसका कैच छोड़ा है?’ यह सवाल आज भी लोगों के जेहन में है। वहीं इस सवाल से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सचिन का कितना खौफ था।
- यह भी पढ़ें : Betul Samachar : मातम में बदली खुशियां, चाचा की शादी के एक दिन पहले भतीजे ने लगाई फांसी
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहेbetulupdate.comसे | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करेंbetulupdate.com