Ind Vs Pak T20 World Cup 2022: 23 अक्‍टूबर को भारत-पाकिस्‍तान मैच से पहले आई बुरी खबर, चोटिल हुआ टीम इंडिया का तूूफानी खिलाड़ी!

By
Last updated:

Ind Vs Pak T20 World Cup 2022: 23 अक्‍टूबर को भारत-पाकिस्‍तान मैच से पहले आई बुरी खबर, चोटिल हुआ टीम इंडिया का तूूफानी खिलाड़ी!

23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ इंडिया का मैच है जिसके लिए तैयारियां जोर शोर से चल रहा है एशिया का सबसे खतरनाक मैच इंडिया पाकिस्तान के बीच खेला जाता है इस मैच के लिए फैंस इंतजार करते रहते हैं इन इंडियन फैंस के लिए बुरी खबर निकल कर आ रही है यह विस्फोटक खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से बाहर होंगे क्योंकि जिस तरीके से लगातार बुमराह, रविंद्र जडेजा जैसे खतरनाक खिलाड़ी बाहर हुए उसी तरीका से एक और खिलाड़ी चोटिल हो गया है । तो चलिए जानते हैै कौन है वो खिलाड़ी।

Rishabh Pant को नहीं मिली जगह

इंडिया-ऑस्ट्रेलिया का वार्म अप मैच खेला गया जिसमें इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 187 रन का लक्ष्य दिया जवाब ही में ऑस्ट्रेलिया टीम ने 6 रन से मैच को हार गया इस मैच में विस्फोटक बैटिंग लोकेश राहुल और सूर्यकुमार यादव के बल्ले से देखने को मिला दूसरी ओर बाउलिंग में मोहम्मद शमी जो बुमराह की जगह आए थे, उनका बॉलिंग में कहर दिखाई दिया। वह एक ही ओवर में 3 विकेट चटका कर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर डाल दिया और यह मैच को आसानी से इंडिया जीत गया। एक समय पर ऑस्ट्रेलिया की ओर झुक चुका था, लेकिन खतरनाक बॉलिंग के कारण मैच को आसानी से जीत लिया। हालांकि इस मैच में ऋषभ पंत का मौका नहीं मिला।

यह लोग पहले चोटिल हो चुके हैं

पहले ही भारतीय टीम के खेमे खिलाड़ियों के चोटिल होने से बहुत दिक्कतें आई है। जडेजा पहले बाहर हुए, उसके बाद जसप्रीत बुमराह, जिनकी जगह मोहम्मद शमी को टीम में लाया गया। फिर दीपक चहर भी चोटिल हो गए, जिससे अब रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को टीम में लाया गया है।

वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्मअप मैच में ऋषभ पंत को मोटी पट्टी बांधे देखा गया। ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वार्म अप मैच में बल्लेबाजी करने नहीं उतरे। ऋषभ पंत के घुटने में चोट लगने की खबर आ रही है। अभ्यास मैच के दौरान जब टीवी पर उनकी फोटो दिखाई गई तो पंत ने अपने दाएं घुटने पर आइस पैक लगाकर रखा था। 

Ind Vs Pak T20 World Cup 2022: 23 अक्‍टूबर को भारत-पाकिस्‍तान मैच से पहले आई बुरी खबर, चोटिल हुआ टीम इंडिया का तूूफानी खिलाड़ी!

खराब फॉर्म से जूझ रहे ऋषभ पंत |Rishabh Pant struggling with poor form

भारतीय टीम ने आधिकारिक वार्म अप मैच से पहले वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेले था। उन दोनों मैचों में ऋषभ पंत ने पारी की शुरुआत की थी। हालांकि दोनों मुकाबले में वह कोई बड़ा कमाल नहीं कर पाए।

पहले मैच में उनके बल्ले से 16 गेंदों पर 9 और दूसरे मैच में 11 गेंदों पर 9 रनों की पारी निकली थी। उनकी लगातार खराब फॉर्म टीम के लिए एक बड़ी चिंता का विषय है। माना जा रहा है कि इसी कारण विश्व कप में उनकी जगह दिनेश कार्तिक ही बतौर विकेटकीपर खेलते नजर आएंगे।

https://twitter.com/Mr_jeet96/status/1581855093107806210

https://twitter.com/EkanshRai9/status/1581861542970109953

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News