IND VS ENG : बीसीसीआई ने शनिवार, 10 फरवरी को भारत और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच बचे हुए तीन मैचों के लिए बीसीसीआई ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई के इस ऐलान के बाद अब हर किसी की नजरें 15 फरवरी से राजकोट में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट की प्लेइंग XI पर है। भारत और इंग्लैंड (IND VS ENG) सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं। जहां पर दोनों टीमें एक-एक की बराबरी पर है।
आपको बता दें कि टीम के पूर्व कप्तान और सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर रहने के बाद आखिरी तीन मुकाबलों से भी बाहर हट गए हैं। विराट कोहली निजी कारणों के चलते उपलब्ध नहीं है, यह इंडिया की टीम के लिए काफी बड़ा झटका है। वहीं अब श्रेयस अय्यर को टीम में चुना नहीं गया है। माना जा रहा है कि उनकी इंजरी के कारण यह फैसला बीसीसीआई ने लिया है।
हालांकि श्रेयस अय्यर ने इस मुद्दे को लेकर कुछ भी नहीं कहा है। इस बार बीसीसीआई ने कुल 17 खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया गया है। जहां आकाश दीप की एंट्री भारतीय स्क्वाड में हुई है।
- Also Read: Bajaj Pulsar NS200: बजाज ला रही धाकड़ लुक वाली न्यू पल्सर, पहली झलक आई सामने, जानें डिटेल्स…
फिर से बाहर हुए विराट कोहली (IND VS ENG)
बीसीसीआई ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों से बचे सीजन के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। बोर्ड कोहली के फैसले का पूरा सम्मान और समर्थन करता है। विराट कोहली का न होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है। हालांकि फैंस के लिए यह राहत की बात है कि बीसीसीआई ने सरफराज खान को टीम में बरकरार रखा है। सरफराज खान को दूसरे टेस्ट मैच में सीनियर खिलाड़ियों की इंजरी के बाद टीम में शामिल किया गया था।
यहां देखें वीडियो…
🚨 NEWS 🚨#TeamIndia's Squad for final three Tests against England announced.
Details 🔽 #INDvENG | @IDFCFIRSTBankhttps://t.co/JPXnyD4WBK
— BCCI (@BCCI) February 10, 2024
कब और कहां खेले जाएंगे बचे मैच (IND VS ENG)
टेस्ट सीरीज में अभी कुल तीन मुकाबले बचे हुए हैं। जहां भारतीय टीम तीसरा टेस्ट 15 फरवरी, 2024 को राजकोट में खेलेगी, जबकि चौथा टेस्ट 23 फरवरी, 2024 से रांची में शुरू होगा। सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट 07 मार्च, 2024 से धर्मशाला में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस सीरीज के तीसरे मुकाबले को जीतकर बढ़त हासिल करना चाहेगी। दोनों ही टीमें इस 12 फरवरी तक राजकोट पहुंच सकती है। (IND VS ENG)
- Also Read: UPPCS Success Story: बेटे को अफसर बनाने मां ने बेचे गहने, फिर सुनील कुमार ऐसे बने डिप्टी SP
भारतीय टीम इस प्रकार है- IND Test Squad vs England
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रित बुमरा (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।
- Also Read: Kinetic E-Luna Launch: आ गई इलेक्ट्रिक Luna, एक बार चार्ज करने पर 110Km तक चलेगी, कीमत बस इतनी
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇