IND vs AUS Final Match: महामुकाबला आज; आंकड़ों में कंगारू भारी तो संयोग भारत के साथ, कौन बनेगा सरताज..?

By
On:
IND vs AUS Final Match: महामुकाबला आज; आंकड़ों में कंगारू भारी तो संयोग भारत के साथ, कौन बनेगा सरताज..?
IND vs AUS Final Match: महामुकाबला आज; आंकड़ों में कंगारू भारी तो संयोग भारत के साथ, कौन बनेगा सरताज..?

IND vs AUS Final Match : भारत और आस्ट्रेलिया (IND vs AUS Final Match) के बीच क्रिकेट का महामुकाबला अब से कुछ देर बाद (दोपहर 2 बजे से) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप फाइनल के इस मुकाबले के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि क्रिकेट की दुनिया का शहंशाह कौन है।

भारतीय क्रिकेट प्रेमी इस बार टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उत्सुकता और बेहद उत्साह से इस मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर फाइनल मैचों में आस्ट्रेलिया की बेरहमी से वाकिफ क्रिकेट प्रेमी यही दुआ कर रहे हैं कि इस बार इतिहास न दोहराया जाए और भारतीय शेर कंगारूओं पर भारी पड़े।

इस बीच क्रिकेट प्रेमी यह जानने के लिए भी बेसब्र हैं कि इन दोनों धुरंधर टीमों के बीच मुकाबलों का इतिहास क्या है और कौन, किस पर भारी पड़ते रहा है। इसके साथ ही यह जानने की कोशिश भी कर रहे हैं कि इस बार भारतीय और आस्ट्रेलिया टीम की मजबूती क्या है और कमजोरियां क्या है।

भारत और आस्ट्रेलिया आमने-सामने (IND vs AUS Final Match)

पहले बात करते हैं भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पहले हो चुके मुकाबलों की। वनडे मैचों की बात करें तो अभी तक दोनों टीमों के बीच 150 बार भिड़ंत हो चुकी है। इनमें आस्ट्रेलिया भारी पड़ा है। आस्ट्रेलिया ने 83 मैच जीते वहीं भारत ने 57 मैच जीते हैं।

वर्ल्ड कप मुकाबलों में कंगारू भारी (IND vs AUS Final Match)

वनडे की तरह वर्ल्ड कप के मुकाबलों में भी आस्ट्रेलिया भारत पर भारी रहा है। वर्ल्ड कप में दोनों के बीच 13 मुकाबले हुए हैं। इनमें से 8 आस्ट्रेलिया ने जीते हैं जबकि भारत 5 बार ही जीतने में सफल रहा। एक बार फाइनल में दोनों भिड़े, जिसमें आस्ट्रेलिया को जीत मिली थी।

कैसा था 20 साल पहले का फाइनल (IND vs AUS Final Match)

भारत और आस्ट्रेलिया (IND vs AUS Final Match) के बीच 20 साल पहले 2003 में वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला हुआ था। इस मैच में आस्ट्रेलिया ने 359 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया था। भारतीय बल्लेबाज लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा नहीं कर पाए और भारत यह फाइनल 125 रनों से हार गया था। यह वर्ल्ड कप दक्षिण अफ्रीका में हुआ था।

इस बार संयोग भारत के साथ (IND vs AUS Final Match)

20 साल बाद भारत-आस्ट्रेलिया फिर फाइनल (IND vs AUS Final Match) में हैं, लेकिन इस बार संयोग भारत के पक्ष में है। 2003 में जो हालात आस्ट्रेलिया के थे, इस बार वे सब भारत के हैं। उस बार आस्ट्रेलिया अपराजेय रहते हुए फाइनल में पहुंची थी और भारत 2 मैच हार कर।

इस बार पूरे वर्ल्ड कप में भारत का दबदबा रहा है और वह अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है। दूसरी ओर आस्ट्रेलिया 2003 की भारतीय टीम की तरह 2 मैच हार कर फाइनल में पहुंचा है। यह संयोग तो यही कह रहा है कि मुकाबले के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ही चमचमाती ट्राफी उठाएंगे।

आस्ट्रेलिया को नहीं मान सकते कमजोर (IND vs AUS Final Match)

दूसरी ओर कंगारूओं को भी एकदम कमजोर नहीं माना जा सकता। यही वह इकलौती टीम है जो अब तक 5 बार 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में वर्ल्ड कप फाइनल जीत चुकी है। वहीं दो बार 1975 और 1996 में हारी है। वहीं भारत 1983 और 2011 में फाइनल जीता है और 2003 में हारा है।

जाहिर है कि सबसे ज्यादा बार फाइनल में पहुंचने और सर्वाधिक जीत दर्ज करने से फाइनल का अनुभव उन्हें ज्यादा है। फाइनल में खेलते समय कंगारूओं की मानसिक स्थिति बेहद मजबूत रहती है। सबसे बड़ी बात यह कि वे फाइनल मुकाबलों में बेहद बेरहमी से खेलते हैं और अपना बेस्ट प्रदर्शन करते हैं।

इस स्टेडियम पर भारी पड़ा है भारत (IND vs AUS Final Match)

वैसे इस स्टेडियम पर भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया पर भारी साबित हुई है। यहां भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 3 मैच हुए हैं। इनमें से 2 में भारत जीती है। इनमें एक मैच 2011 के वर्ल्ड कप का क्वार्टर फाइनल भी शामिल है। इस मैच में भारत ने जीत हासिल की थी।

भारतीय शेरों का शानदार प्रदर्शन (IND vs AUS Final Match)

केवल संयोग ही नहीं भारतीय शेरों का इस वर्ल्ड कप में प्रदर्शन भी क्रिकेट प्रेमियों को यह आश्वासन देता महसूस हो रहा है कि जीत हमारी ही होगी। भारत के चाहे गेंदबाज हो या बल्लेबाज, सभी ने शानदार प्रदर्शन किया है। अभी तक वे जिस तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं वैसे ही आज भी चल पड़े तो भारत को जीत से कोई नहीं रोक सकता।

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Optical Illusion: इस तस्वीर मे छिपा है लड़की की अलावा एक और चेहरा, क्‍या आप ढूंढ पाएंगे? 10 सेकंड में करें चैलेंज पूरा

For Feedback - feedback@example.com

Related News