Income Tax: बजट 2023 के पहले आई बड़ी खबर, इतनी इनकम पर देना होगा 30% का भारी-भरकम टैक्स

Income Tax: बजट 2023 के पहले आई बड़ी खबर, इतनी इनकम पर देना होगा 30% का भारी-भरकम टैक्स

Income Tax : देश में केंद्रीय बजट 2023 को पेश किए जाने में कुछ ही हफ्ते बाकी है। केंद्रीय बजट से देश के लोगों को काफी उम्मीद होती है। वहीं बजट से सबसे ज्यादा उम्मीदें टैक्सपेयर्स को होती है। जिसकी आय टैक्सेबल होती है, उसको अपनी इनकम पर टैक्स देना होता है वर्तमान में टैक्सपेयर्स से Old Tax Regime और New Tax Regime के हिसाब से टैक्स वसूल किया जाता है. हालांकि बजट से पहले लोगों को एक बात का ध्यान रखना चाहिए।

Also Read : Kapoor ke Upay : नए साल के पहले दिन करें कपूर के ये उपाय, बेहतर होगा आपका आने वाला कल

बजट 2023 (Income Tax)

बजट से पहले ये जान लेना चाहिए कि लोगों को इनकम पर 30 फीसदी तक टैक्स भी देना पड़ सकता है. जैसे-जैसे इनकम बढ़ती जाती है, वैसे-वैसे टैक्स की रेट भी बढ़ती जाती है। भारत में अलग-अलग इनकम के लिए अलग-अलग टैक्स स्लैब निर्धारित है, जिसके मुताबिक टैक्स भरा जाता है. वित्त वर्ष 2020-21 के लिए भी टैक्स की दर निर्धारित है।

Also Read : Daily Current Affairs : आज (30 दिसम्‍बर) के महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जिनके जवाब आपको जरूर पता होना चाहिए

30 फीसदी टैक्स(Income Tax)

हालांकि भारत में 30 फीसदी टैक्स रेट Old Tax Regime और New Tax Regime के हिसाब से अलग-अलग इनकम पर चुकाया जाता है। अगर कोई शख्स इनकम टैक्स भरते वक्त Old Tax Regime का इस्तेमाल करता है तो उसे अलग इनकम पर 30 फीसदी टैक्स चुकाना होगा और अगर New Tax Regime चुनता है तो उसे अलग स्लैब के हिसाब से 30 फीसदी टैक्स चुकाना होगा।

Also Read : CBSE Date Sheet 2023 for Class 10 & 12 Exams: सीबीएसई ने जारी की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेट शीट, देखें कब होंगे किस विषय के पेपर 

Old Tax Regime

इनकम टैक्स भरते वक्त अगर कोई Old Tax Regime को चुनता है और उसकी उम्र 60 साल से कम है तो उस टैक्सपेयर को FY 2020-21 के लिए 10 लाख रुपये सालाना से ज्यादा की इनकम पर 30 फीसदी टैक्स चुकाना होगा। इस स्लैब में उम्र के हिसाब से वरिष्ठ नागरिकों को छूट भी हासिल है।

Also Read : Jio Happy New Year 2023 Offer: Jio का नया प्लान, 9 महीने तक सब कुछ फ्री, 2.50GB डाटा के साथ अमेजन प्राइम भी, कीमत बस इतनी

New Tax Regime

वहीं अगर कोई शख्स New Tax Regime के हिसाब से टैक्स चुका रहा है तो FY 2020-21 के लिए 15 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई पर उस टैक्सपेयर्स को 30 फीसदी टैक्स चुकाना होगा। इस स्लैब में सभी उम्र वर्ग के लोगों के लिए टैक्स स्लैब समान है।

Also Read : Luna Electric Variant: मार्केट में फिर से आ रही Luna, तगड़े फीचर्स और शानदार रेंज के साथ इलेक्ट्रिक वर्जन में होगी लांच

Related Articles