IMD Alert MP : मानसून ने आज शुरूआती दौर वाला रौद्र रूप दिखाया। प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी-तूफान और जोरदार गरज के साथ तेज बारिश हुई है। बैतूल जिले में बैतूल सहित कई स्थानों पर आज तेज बारिश हुई। वहीं अगले एक-दो दिन और इसी तरह का मौसम बना रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
बैतूल शहर में रविवार दोपहर में आसमान में जोरदार गरज और चमक के साथ तेज बारिश शुरू हुई। यहां एक से डेढ़ घंटे तक भारी बारिश होते रही। इससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। सड़कें और गलियों में लबालब पानी भर गया। बताया जाता है कि यहां डेढ़ घंटे में ही करीब 3 इंच बारिश हो गई।
इसके अलावा चिचोली और आमला में भी तेज बारिश होने की खबर है। चिचोली में करीब 2 इंच बारिश हुई है। इसके अलावा भी और कई स्थानों पर बारिश हुई। दुर्गा जी की कई प्रतिमाएं आज विसर्जित की जानी थी। बारिश के चलते यह विसर्जन कार्यक्रम भी प्रभावित हुआ।
प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश
बैतूल के अलावा प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश होने के समाचार है। भोपाल में दिन भर बादल छाए रहे। यहां दोपहर में बूंदाबांदी हुई। छिंदवाड़ा में दोपहर में तेज बारिश हुई। रतलाम, धार, आगर मालवा, उज्जैन, गुना और शाजापुर में भी बारिश हुई है। शाजापुर में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत भी हुई है।
सोमवार को यहां होंगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को प्रदेश के झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, इंदौर, खरगौन, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, भोपाल, सीहोर, हरदा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल, सिवनी, मंडला, बालाघाट और अनूपपुर में गरज-चमक और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
मंगलवार-बुधवार को यह संभावना
मंगलवार और बुधवार को अलीराजपुर, धार, बड़वानी, इंदौर, खरगौन, देवास, सीहोर, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट और अनूपपुर में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com