IMD Alert MP : अब मध्यप्रदेश से भी मानसून लगभग बिदा होने को है। इसका इशारा मौसम विभाग के शनिवार को जारी बुलेटिन से मिलता है। इसमें मानसून का जो पूर्वानुमान जताया गया है, उसके अनुसार सोमवार 8 बजे तक ही भारी बारिश की संभावना कई जिलोुं में है। इसके बाद 2 दिन तक केवल बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की बात कही गई है।
गौरतलब है कि बिदा हो रहे मानसून ने भी प्रदेश के कई जिलों में भारी तबाही मचाई थी। कई जिलों में पक चुकी फसल को भी तगड़ा नुकसान पहुंचाया। इसके चलते सभी अब मानसून की बिदाई की राह तक रहे थे। अब ऐसा लग रहा है कि मानसून वाकई बिदाई की राह पर खड़ा है।
शनिवार को मौसम केंद्र भोपाल के वैज्ञानिक-निदेशक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने जो बुलेटिन जारी किया है उसमें साफ तौर से कहा है कि अब वर्षा की गतिविधियों में कमी आएगी। इसके अलावा भारी बारिश का अलर्ट भी कुछ जिलों के लिए केवल रविवार सुबह तक के लिए ही जारी किया गया है।
इन जिलों में हो सकती भारी बारिश
आज जारी बुलेटिन में चेतावनी दी गई है कि शनिवार सुबह से रविवार सुबह 8.30 बजे तक प्रदेश के राजगढ़, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, रीवा, मऊगंज, सतना, पन्ना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर जिलों में कहीं-कहीं वज्रपात और झंझावत के साथ भारी बारिश होगी। यह बारिश 64.5 से 115.5 मिलीमीटर तक हो सकती है।
- Read Also : MP Lates News : सीएम मोहन यादव ने ब्लैक मार्केटर्स और नकली खाद खपाने वालों को दी चेतावनी
अन्य जिलों में वज्रपात-झंझावत
इसके अलावा अन्य जिलों में केवल वज्रपात और झंझावत की चेतावनी दी गई है। इन जिलों में भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, नर्मदापुरम्, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, इंदौर, देवास, मंदसौर, नीमच, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुरकला, सिंगरौली, सीधी, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह, पांढुर्णा जिले शामिल हैं।
- Read Also : Use of drones : मध्यप्रदेश के कलेक्टर ड्रोन में करेंगे नवाचार, मोहन सरकार ने किया अधिकृत
रविवार सुबह से ऐसा रहेगा मौसम
इसके बाद रविवार सुबह से सोमवार सुबह तक केवल वज्रपात और झंझावत की चेतावनी दी गई है, बारिश की नहीं। यह स्थिति भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकला, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर, पांढर्णा जिलों में बनेगी।
- Read Also : Russian girl dance Video : भोजपुरी गाने पर युवक को डांस करते देख रशियन युवती भी लगी झूमने
सोमवार से भी वहीं स्थिति रहेगी
मौसम विभाग ने सोमवार सुबह से मंगलवार सुबह तक भी वही स्थिति रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार इस बीच भोपाल, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुरकला, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, मैहर, पांढुर्णा जिलों में केवल वज्रपात और झंझावत की स्थिति रहेगी। इस दिन भी बारिश की चेतावनी नहीं है।
MP Uparjan 2024 : मध्यप्रदेश में धान, ज्वार और बाजरा उपार्जन के लिये अभी तक 1.95 लाख पंजीयन
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com