▪️ नवील वर्मा, शाहपुर
उत्तर बैतूल (सामान्य) वनमंडल अंतर्गत परिक्षेत्र शाहपुर की बागला बीट से अवैध रूप से रेत परिवहन कर रहे 2 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को वन विभाग ने जब्त किया है। वाहन चालकों के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं पाए जाने पर यह कार्यवाही की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बागला बीट से दो ट्रैक्टर रेत भरकर निकल रहे थे। वन वृत्त तारा के वन अमले द्वारा दोनों ट्रैक्टरों को रोककर पूछताछ की गई। वाहन चालकों से रेत परिवहन से संबंधित दस्तावेज के बारे में पूछा गया। वाहन चालकों के पास कोई भी वैध दस्तावेज नहीं पाए गए।
वाहन चालक अनिल पिता रामकिशन मर्सकोले एवं अभिराम पिता मुन्ना उइके ने बताया कि वे खारी नदी बागला से रेत निकाल कर ले जा रहे थे। उन्होंने आंगनवाड़ी बनाने के लिए रेत ले जाने की बात कही। दोनों वाहन चालकों पर रेत के अवैध परिवहन करने पर वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
इस मामले में जांच कार्रवाई की जा रही है। जब्ती की कार्यवाही में महेश प्रसाद खरे परिक्षेत्र सहायक तारा, श्रीकांत इवने बीटगार्ड पश्चिम तारा, प्रभुदास वरकड़े बीटगार्ड बागला, ब्रजकिशोर भलावी बीडगार्ड पूर्व तारा, सोनू राजोरिया बीटगार्ड टेमरा, हेमराज टेकाम बीटगार्ड पूर्व ढ़प्पा उपस्थित रहे।