illegal sand trade: जोरों से चल रहा रेत का अवैध कारोबार, पूर्व विधायक ने लगाए सनसनीखेज आरोप

Illegal sand trade: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के शाहपुर-घोड़ाडोंगरी क्षेत्र में अवैध रेत का कारोबार जोरशोर से चल रहा है। पिछले दिनों प्रभारी मंत्री से पूर्व विधायक मंगल सिंह ने अवैध रेत कारोबार की शिकायत की थी। अब एक और पूर्व विधायक ने इस मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने इस मामले की कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी से लिखित शिकायत की है।

घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ब्रह्मा भलावी द्वारा कलेक्टर से की गई शिकायत में कहा गया है कि शाहपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत भौंरा से 6 किलोमीटर दूर हांडीपानी ग्राम पंचायत के ग्राम सोनादेह में 500 ट्रक रेत का अवैध भंडारण किया गया है। यह रेत कोयलबुड्डी और कछार की नदियों से ट्रैक्टरों के जरिए लाई गई है। रेत लाने के लिए ट्रैक्टर मालिकों को प्रति ट्राली 1200 रुपए का भुगतान किया गया है।

सूचना के बावजूद कार्रवाई नहीं

इस अवैध रेत परिवहन और भंडारण की जानकारी कई बार जिला खनिज विभाग को दी गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। खनिज निरीक्षक ने स्थल का दौरा किया, लेकिन प्रकरण दर्ज नहीं किया। पूर्व विधायक का एक गंभीर आरोप यह भी है कि खनिज निरीक्षक ने जाने के पहले खनन माफिया को सूचना दे दी, जिससे ट्रैक्टरों का परिवहन कार्य रोक दिया गया।

अन्य खदानों की दी जा रही रायल्टी

पूर्व विधायक श्री भलावी ने आरोप लगाया है कि भंडारण स्थल से फोफल्या मार्ग होते हुए रेत का अवैध परिवहन जारी है और अन्य खदानों की रॉयल्टी काटी जा रही है। अवैध खनन और भंडारण जोरों पर चल रहा है, लेकिन इस पर कार्रवाई करने के बजाय प्रशासन इसे दबाने और छुपाने में लगा है।

अवैध रेत की जाएं जब्त, रोक लगाएं

उन्होंने जिला प्रशासन और खनिज विभाग से मांग की है कि इस अवैध रेत भंडारण को तुरंत ज़ब्त किया जाएं और कछार एवं कोयलबुड्डी की नदियों से हो रहे अवैध खनन पर सख्त रोक लगाई जाएं। उन्होंने इस संबंध में जिला खनिज अधिकारी बैतूल और अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) शाहपुर को भी शिकायत की प्रतिलिपि भेजकर मामले की जांच और कार्रवाई की मांग की है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment