बैतूल जिले के मुलताई में प्रभातपट्टन रोड पर नेशनल हाईवे के फोरलेन मार्ग के ओवर ब्रिज के नीचे गांजा बेचने के लिए खड़े युवक को पुलिस ने धर दबोचा। उसके पास से 700 ग्राम गांजा जप्त कर गिरफ्तार किया गया है।
थाना प्रभारी सुनील लाटा ने बताया कि बीती रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक प्रभातपट्टन रोड पर स्थित फोरलेन मार्ग के ओवर ब्रिज के नीचे एक थैली में गांजा लेकर खड़ा है और किसी ग्राहक को बेचने की फिराक में है।
सूचना पर एसडीओपी नम्रता सोंधिया के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक राकेश सरेयाम, उत्तम मस्तकार, प्रधान आरक्षक, निलेश सोनी, आरक्षक रोहित कुशवाहा, कमलेश भलावी, गोपाल पवार की टीम बनाकर ओवर ब्रिज के पास पहुंचकर घेराबंदी कर युवक को पकड़ा। गिरफ्त में आए युवक अनिल पिता सुखदास तायवाड़े निवासी गांधी वार्ड मुलताई की तलाशी ली तो थैली में गांजा रखा हुआ था।
थाना प्रभारी श्री लाटा ने बताया आरोपी अनिल तायवाडे के पास से 7 हजार रुपए कीमत का 700 ग्राम गांजा जप्त किया है। आरोपी अनिल तायवाडे के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8, 20 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है।