Ijtimai Shadi Betul : बैतूल। बैतूल में रविवार को मुस्लिम समाज के युवक-युवतियों का सामूहिक विवाह (इज्तिमाई शादी) का आयोजन करीबी धार्मिक स्थल उमरी में किया गया। यहां एक दर्जन जोड़े बेहद सादगी भरे आयोजन में एक सूत्र में बंध गए। इस विवाह कार्यक्रम का आयोजन जम जम वेलफेयर सोसायटी ने किया था।
प्रसिद्ध गाजी रहमान शाह दूल्हा दरगाह उमरी में आज बड़ी तादाद में पहुंचे श्रद्धालुओं के बीच विवाह की सभी प्रक्रिया पूरी करवाई गई। इस मौके पर जामा मस्जिद के पेश इमाम जावेद चिश्ती और हाफिज जुनैद ने गवाहों की मौजूदगी में जोड़ों का निकाह को लेकर इजाबो कुबूल करवाया।
पेश इमाम ने किया मार्गदर्शन
इस मौके पर पेश इमाम ने कहा कि शादियों को आसान और सादा बनाया जाए। ताकि जरूरतमंद परिवार और उनके बेटा-बेटियां विवाह के बंधन में बंधने में महरूम न हो। उन्होंने कहा की समाज और दुनिया में बढ़ रही जिना और बेहयाई की वजह यही है कि उम्र होने के बावजूद युवक-युवतियों के विवाह समय पर नहीं होने से वे गलत दिशा में मुड़ जाते हंै। विवाह को आसान बनाया जाएगा तो जबरदस्ती जैसी वारदातें रुकेंगी।
समाज के सहयोग से आयोजन
कार्यक्रम के आयोजक तौसीफ खान ने बताया कि सहयोगी युवकों और समाज के सहयोग से इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी वजह यही है कि शादियां सादगी से हों और लोग फिजूल खर्ची न पड़े। आने वाले वर्षो में ऐसे आयोजन और वृहद स्तर पर किए जाएंगे।
- Read Also : Betul News : केंद्रीय मंत्री के सामने महिला का हंगामा, कहा- वोट लेने हाथ जोड़ कर आते, बाद में सुनवाई नहीं
गृहस्थी की सामग्री उपहार में
सोसायटी ने इस दौरान एक सूत्र में बंधे जोड़ों को गृहस्थी की सामग्री उपहार के तौर पर भेंट की। इस आयोजन की सभी के द्वारा मुक्त कंठ से प्रशंसा की जा रही है।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com