IG Inspection : मुलताई। नर्मदापुरम रेंज आईजी इरशाद वली ताप्ती नगरी मुलताई पहुंचे। जहां थाना परिसर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में शामिल होकर थाना परिसर का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए। उनके साथ एसपी सिद्धार्थ चौधरी भी मौजूद थे। दोनों अधिकारियों ने फावड़ा चलाया और सफाई कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
आईजी इरशाद वली ने बताया कि प्रदेश भर के थाना और पुलिस चौकियों में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई का संदेश दिया जा रहा है। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में सभी शासकीय एवं अशासकीय कार्यालय में साफ सफाई अभियान शुरू किया गया है। जो आगे भी चलता रहेगा। (IG Inspection)
आईजी इरशाद वली ने थाना मुलताई का मालखाना सहित रिकॉर्ड का निरीक्षण भी किया। साथ ही थाना परिसर स्थित पुराने पुलिस क्वार्टर का निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। थाना देखकर आईजी ने कहा कि थाना साफ-सुथरा है। (IG Inspection)
थाना परिसर इसी प्रकार की साफ सफाई हमेशा बनी रहे, इसको लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी, एसडीओपी एसपी सिंह, थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा सहित पुलिस स्टाफ मौजूद रहा। (IG Inspection)
- यह भी पढ़ें: Comedy Jokes: पति- तुम हर बात पर हमेशा मेरा-मेरा करती रहती हो, तुम्हें हमारा कहना चाहिए…
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com