identification : सोहागपुर के पास मिले शव की हुई शिनाख्त, आधी रात को निकला था घर से

बैतूल। जिले के बैतूल बाजार थाना क्षेत्र में फोरलेन के किनारे नहर में मिले युवक की शिनाख्त हो गई है। युवक खेड़ी के पास कनारा गांव का रहने वाला है। वह रविवार को आधी रात को अपने घर से निकला था। पुलिस द्वारा पीएम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।

मंगलवार सुबह बैतूलबाजार थाना क्षेत्र में मिलानपुर टोल के पास एक नहर में एक युवक का शव मिला था। बाइक चालक की मौत हो गई थी। सुबह लोगों ने नहर में मोटर साइकिल और शव पड़े देखा तो पुलिस को सूचित किया। इस पर बैतूल बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
मृतक के बारे जानकारी जुटाई गई तो उसकी पहचान ग्राम कनारा के राकेश परते (16) के रूप में हुई है।

Accident : मिलानपुर टोल प्लाजा के पास नहर में भराई मोटर साइकिल, चालक की हुई मौत

बैतूल बाजार थाना के हेड कांस्टेबल राजेंद्र रघुवंशी ने बताया कि परिजनों ने बताया है कि वह रविवार रात को 11 बजे घर से बिना किसी को कुछ बताए गुस्से में निकला था। संभवत: इस दौरान यहां हादसे का शिकार हो गया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

परिजनों ने किशोर के जाने पर गुमशुदगी भी दर्ज नहीं कराई थी। उन्हें लग रहा था कि काम के सिलसिले में वह कहीं गया होगा और कुछ दिन में आ जाएगा। आज उसकी मौत की खबर परिजनों को मिली। यह खबर सुनते ही पूरा परिवार गमगीन हो गया।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment