ICG Navik Bharti 2024: 12वीं पास के लिए बेहतरीन मौका, कोस्ट गार्ड में नाविक पदों पर निकली भर्तियाँ, ऐसे करें अप्‍लाई

By
On:
ICG Navik Bharti 2024: 12वीं पास के लिए बेहतरीन मौका, कोस्ट गार्ड में नाविक पदों पर निकली भर्तियाँ, ऐसे करें अप्‍लाई
ICG Navik Bharti 2024: 12वीं पास के लिए बेहतरीन मौका, कोस्ट गार्ड में नाविक पदों पर निकली भर्तियाँ, ऐसे करें अप्‍लाई

ICG Navik Bharti 2024: भारतीय तटरक्षक ने नाविक पदों के लिए एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक अभ्यर्थी नोटिफिकेशन के मुताबिक 13 फरवरी 2024 से आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी किया जा चुका है। आवेदन की अंतिम तिथि 27 फरवरी है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 260 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। योग्य अभ्यर्थी तय तिथियों में आवेदन कर सकते हैं। आइए जानते है किन पदों पर होगी भर्तिया….

260 पदों पर होगी भर्ती (ICG Navik Bharti 2024)

नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की परीक्षा अप्रैल 2024 में आयोजित की जाएगी। इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक जीडी भर्ती के लिए चयनित होने वाले अभ्यर्थियों की नियुक्तियां नॉर्थ रीजन सहित अन्य में की जाएगी। डिटेल्स के मुताबिक भर्ती के जरिए नॉर्थ रीजन में 79 पद, वेस्ट रीजन में 66 पद, नॉर्थ ईस्ट रीजन में 68 पद, ईस्ट रीजन में 33 पद, नॉर्थ वेस्ट रीजन में 12 पद, अंडमान एवं निकोबार रीजन में 3 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। भारतीय तटरक्षक भर्ती में कुल 260 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

आयु सीमा (ICG Navik Bharti 2024)

भारतीय टरक्षक नाविक भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु 18 से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यानी अभ्यर्थियों का जन्म 1 सितंबर 2002 और 31 अगस्त 2006 के बीच होनी चाहिए।

शैक्षिक योग्यता (ICG Navik Bharti 2024)

इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती में इंटर यानी 10+2 पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। साथ ही 12वीं के फिजिक्स और मैथ्स भी होना चाहिए।।

आवेदन शुल्क (ICG Navik Bharti 2024)

इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती 2024 में एससी, एसटी को छोड़कर सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को 300 रुपए देने होंगे। आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा कराया जा सकेगा। अभ्यर्थी नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड या यूपीआई के जरिए भी अपना आवेदन शुल्क जमा करा सकेंगे।

आईसीजी नाविक जीडी भर्ती 2024 के लिए ऐसे करें अप्लाई (ICG Navik Bharti 2024)

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट join.ndiancoastguard.cdac.in/cgept पर जाएं।
  • होम पेज पर ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा।
  • यहां ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें और मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें।
  • इसके बाद आवेदन फीस भरें और फॉर्म सबमिट कर दें।
  • अब फॉर्म को डाउनलोड करके इसका एक प्रिंट आउट निकाल लें।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News