IAS Transfer MP : नई सरकार की प्रशासनिक सर्जरी, कई आईएएस के तबादले

IAS Transfer MP : नई सरकार की प्रशासनिक सर्जरी, कई आईएएस के तबादले
IAS Transfer MP : नई सरकार की प्रशासनिक सर्जरी, कई आईएएस के तबादले

नरेंद्र सूर्यवंशी होंगे बैतूल कलेक्टर, अमनबीर सिंह बैंस का गुना स्थानांतरण

IAS Transfer MP : भोपाल। डॉ. मोहन यादव सरकार ने मंत्रियों का कार्य विभाजन होते ही प्रदेश में प्रशासनिक सर्जरी भी की है। इसकी शुरूआत करते हुए रविवार को प्रदेश के कई आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। इनमें बैतूल जिला भी प्रभावित हुआ है।

रविवार को जारी आदेश में राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम भोपाल के प्रबंध संचालक नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को बैतूल कलेक्टर नियुक्त किया गया है। वहीं बैतूल कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस अब गुना कलेक्टर होंगे। (IAS Transfer MP)

बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी
बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी

इसी तरह मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश शासन, विमानन विभाग के सचिव, जनसंपर्क आयुक्त एवं मध्यप्रदेश माध्यम के प्रबंध संचालक विवेक पोरवाल को प्रमुख राजस्व आयुक्त मध्यप्रदेश भोपाल तथा पदेन सचिव मध्यप्रदेश शासन, राजस्व विभाग तथा आयुक्त भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त मध्यप्रदेश ग्वालियर (अतिरिक्त प्रभार) के रूप में पदस्थ किया गया है। (IAS Transfer MP)

गुना कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस
गुना कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस

प्रमुख राजस्व आयुक्त मध्यप्रदेश भोपाल तथा पदेन सचिव मध्यप्रदेश शासन, राजस्व विभाग तथा आयुक्त भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त, मध्यप्रदेश ग्वालियर (अतिरिक्त प्रभार) संदीप यादव को सचिव, मध्यप्रदेश शासन, विमानन विभाग तथा सचिव, मध्यप्रदेश, जनसंपर्क मध्यप्रदेश भोपाल एवं प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश माध्यम (अतिरिक्त प्रभार) के रूप में पदस्थ किया गया है। (IAS Transfer MP)

नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह को कलेक्टर उज्जैन बनाया गया है वहीं उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम को उप सचिव, मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग के रूप में पदस्थ किया गया है। (IAS Transfer MP)

संचालक आदिम जाति क्षेत्रीय विकास योजनाएं, मध्यप्रदेश भोपाल तथा प्रबंध संचालक, अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम, भोपाल तथा प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश, रोजगार एवं प्रशिक्षण परिषद (अतिरिक्त प्रभार) सुश्री सोनिया मीना को नर्मदापुरम कलेक्टर नियुक्त किया गया है। (IAS Transfer MP)

नगर पालिक निगम उज्जैन के आयुक्त रौशन कुमार सिंह को मुख्य कार्यपालन अधिकारी, स्मार्ट सिटी, भोपाल के रूप में पदस्थ किया गया है वहीं नगर पालिक निगम जबलपुर के आयुक्त स्वप्रिल जी. वानखेड़े को वि.क.अ.-सह-आयुक्त-सह-संचालक, संस्थागत वित्त के रूप में पदस्थ किया गया है। (IAS Transfer MP)

अपर कलेक्टर जिला उज्जैन श्रीमती प्रीति यादव को आयुक्त नगर पालिक निगम जबलपुर पद पर पदस्थ किया गया है। वहीं प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, वाणिज्य कर विभाग एवं प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, महिला बाल विकास विभाग (अतिरिक्त प्रभार) श्रीमती दीपाली रस्तोगी को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन सहकारिता विभाग का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है। (IAS Transfer MP)

श्रीमती दीपाली रस्तोगी द्वारा प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, सहकारिता विभाग का कार्यभार ग्रहण करने पर श्रीमती स्मिता भारद्वाज, अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग एवं सहकारिता विभाग (अतिरिक्त प्रभार) केवल अपर अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, सहकारिता विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगी। (IAS Transfer MP)

नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा कलेक्टर बैतूल का कार्यभार ग्रहण करने पर श्रीमन शुक्ला प्रबंध संचालक, कृषि विपणन बोर्ड-सह-आयुक्त, मंडी, मध्यप्रदेश भोपाल को प्रबंध संचालक, राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम, भोपाल का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है। (IAS Transfer MP)

रौशन कुमार सिंह द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, स्मार्ट सिटी, भोपाल का कार्यभार ग्रहण करने पर फ्रेंक नोबल ए. आयुक्त नगर पालिक निगम भोपाल तथा प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, भोपाल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, स्मार्ट सिटी, भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) केवल मुख्य कार्यपालन अधिकारी, स्मार्ट सिटी, भोपाल के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे। (IAS Transfer MP)

स्वप्रिल जी. वानखेड़े द्वारा वि.क.अ.-सह-आयुक्त-सह-संचालक, संस्थागत वित्त (अतिरिक्त प्रभार) का पदभार ग्रहण करने पर बक्की कार्तिकेयन, संचालक, बजट, मध्यप्रदेश भोपाल तथा वि.क.अ.-सह-आयुक्त-सह-संचालक, संस्थागत वित्त (अतिरिक्त प्रभार), केवल वि.क.अ.-सह-आयुक्त-सह-संचालक, संस्थागत वित्त के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे। (IAS Transfer MP)

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Mp Election 2023

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News