IAS Tapasya Parihar Honesty: इस IAS ने अपनी शादी में नहीं कराया कन्‍यादान, इमान खरीदने पहुंचा टीचर

IAS Tapasya Parihar Honesty: इस IAS ने अपनी शादी में नहीं कराया कन्‍यादान, इमान खरीदने पहुंचा टीचर
IAS Tapasya Parihar Honesty: इस IAS ने अपनी शादी में नहीं कराया कन्‍यादान, इमान खरीदने पहुंचा टीचर

IAS Tapasya Parihar Honesty: यूपीएससी 2017 बैच की आईएएस अधिकारी तपस्या परिहार को तेजतर्रार अधिकारियों में गिना जाता है। बहुत ही कम समय में तपस्‍पया ने अपनी ईमानदारी की मिसाल पेश कर एक अलग पहचान बनाई है। जब आईएएस तपस्या परिहार की शादी हुई थी तब उन्‍होंने अपनी शादी में कन्‍यादान कराने से मना कर दिया था। इस फैसले से आईएएस तपस्‍या पूरे देश में चर्चा में बनी हुई थी।

आज एक बार फिर उन्‍होनें ईमानदारी की मिसाल पेश की है और 50 हजार रुपए की रिश्वत देने पहुंचे टीचर को गिरफ्तार कराया है। इस समय आईएएस तपस्‍या परिहार छतरपुर जिला पंचायत सीईओ की जिम्मेदारी संभार रही है।

IAS Tapasya Parihar Honesty: इस IAS ने अपनी शादी में नहीं कराया कन्‍यादान, इमान खरीदने पहुंचा टीचर
IAS Tapasya Parihar Honesty: इस IAS ने अपनी शादी में नहीं कराया कन्‍यादान, इमान खरीदने पहुंचा टीचर

IAS तपस्या परिहार का परिचय (IAS Tapasya Parihar Honesty)

IAS तपस्या परिहार मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले की रहने वाली हैं। वहीं, आईएएस अफसर तपस्या परिहार की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई केंद्रीय विद्यालय नरसिंहपुर से ही हुई है। इसके बाद पुणे से लॉ की पढ़ाई की है। लॉ की पढ़ाई पूरी करने के बाद तपस्या परिहार दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी की हैं। वहीं, तपस्या के पिता एक किसान हैं। मां उस समय सरपंच थीं।

सेल्फ स्टडी से क्रैक की है यूपीएससी (IAS Tapasya Parihar Honesty)

आईएएस तपस्या परिहार मूल रूप से मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले की रहने वाली हैं। उन्होंने यूपीएससी की तैयारी के लिए कोई कोचिंग नहीं की है। दूसरे प्रयास में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली थी। उन्होंने यूपीएससी 2017 में क्रैक किया था। पहले प्रयास के दौरान तपस्या ने कोचिंग की थी लेकिन सफलता नहीं मिली थी।

IAS Tapasya Parihar Honesty: इस IAS ने अपनी शादी में नहीं कराया कन्‍यादान, इमान खरीदने पहुंचा टीचर
IAS Tapasya Parihar Honesty: इस IAS ने अपनी शादी में नहीं कराया कन्‍यादान, इमान खरीदने पहुंचा टीचर

यूपीएससी में 23वीं रैंक (IAS Tapasya Parihar Honesty)

दूसरे प्रयास में तपस्या परिहार ने यूपीएससी में 23वीं रैंक हासिल की थी। तपस्या ने कहा था कि अपनी बेहतरीन रणनीति की वजह से सफलता पाई है। वहीं, यूपीएससी की तैयारी के दौरान उनके घर के लोगों ने काफी मदद की है। साथ ही उनका सपोर्ट भी मिला है।

IAS Tapasya Parihar Honesty: इस IAS ने अपनी शादी में नहीं कराया कन्‍यादान, इमान खरीदने पहुंचा टीचर
IAS Tapasya Parihar Honesty: इस IAS ने अपनी शादी में नहीं कराया कन्‍यादान, इमान खरीदने पहुंचा टीचर

शादी में नहीं कराया कन्यादान (IAS Tapasya Parihar Honesty)

दरअसल, आईएएस अफसर तपस्या परिहार की शादी दिसंबर 2021 में हुई थी। उन्होंने आईएफएस अधिकारी गर्वित गंगवार से शादी की है। शादी के दौरान तपस्या परिहार ने कन्यादान कराने से इनकार कर दिया था। साथ ही कहा था कि मैं कोई दान करने की चीज नहीं हूं। तपस्या परिहार का परिवार नरसिंहपुर जिले के जोवा गांव में रहता है।

आईएएस तपस्या ने सिखाया शिक्षक को सबक (IAS Tapasya Parihar Honesty)

बता दें जब सस्पेंड टीचर पैसों से भरा बैग लेकर जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार के पास पहुंचा तो उन्होंने उसे लेने से साफ इंकार दिया है। इतना नहीं उस टीचर को तुरंत वहीं पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं सिटी कोतवाली पुलिस को कॉल कर आरोपी टीचर को गिरफ्तार करवा दिया। उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। जिला पंचायत सीईओ के इस कदम के चलते वे सुर्खियों में आ गई हैं। चारों ओर उनकी ईमानदारी की मिसाल दी जा रही है।

बता दें कि उन्‍होंने चुनाव के दौरान विशाल अस्थाना नाम के एक शिक्षक को कार्य में लापरवाही बरतने के चलते निलंबित कर दिया था। इसी निलंबन से बहाल होने के लिए शिक्षक जिला पंचायत सीईओ के पास पहुंचा और बहाली के लिए 50 हजार रुपये की रिश्वत की पेशकश की थी। मामला जिला पंचायत छतरपुर का है जहां पर तपस्या परिहार सीईओ के पद पर पदस्थ हैं। (IAS Tapasya Parihar Honesty)

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Related Articles