IAS Success Story : यूपीएससी (UPSC) की सिविल परीक्षा में हर साल लाखों युवा शामिल होते है। इसमें से कुछ लोगों का सपना पहले ही प्रयास में पूरा हो जाता हैं तो कुछ लोगों को सालों इंतजार करना पड़ता है। अभ्यार्थी यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा के लिए दिन-रात मेहनत कर तैयारी करते हैं। क्योंकि, परीक्षा कठिन होने की वजह से इसमें सफल होना आसान नहीं होता है। लेकिन मंजिल पाने की जिद्द हो तो कठिन रास्ते भी आसान बन जाते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे ही आईएएस की कहानी जिन्होंने फुल टाइम नौकरी (Full Time job) के साथ यूपीएससी (UPSC) की तैयारी की और आईएएस बनें।
डॉ. अंशु का परिचय और शिक्षा (IAS Success Story)
डॉ. अंशु (Dr. Anshu Priya) मूलरूप से बिहार के मुंगेर की रहने वाली हैं। उनके पिता एक शिक्षक (Teacher) है। वह शिक्षकों के परिवार से ताल्लूक रखती है। उनके दादा जी भी टीचर रह चुके हैं। प्रिया जॉइन्ट फैमिली में रहती हैं। उनका परिवार बिहार के मुंगेर जिले का रहने वाला है। उन्होंने मुंगेर से ही अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और इसके बाद एमबीबीएस में दाखिले के लिए तैयारी की। इसके बाद उनका दाखिला एम्स पटना में हो गया।
- Also Read: PM Kisan 16th Installment: किसानों को नहीं मिलेगी पीएम सम्मान निधि, सरकार ने जारी की Guideline
MBBS के बाद शुरू की तैयारी (IAS Success Story)
नीट परीक्षा (NEET Exam) क्लियर करने के बाद उन्होंने एम्स पटना में एमबीबीएस (MBBS) में एडमिशन लिया। साल 2019 में उन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री ली और फिर एम्स पटना में रेजिडेंट डॉक्टर के पद पर कार्य किया। कुछ समय बाद उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करने की सोची रेजीडेंसी पूरी करने के बाद यूपीएससी सीएसई की तैयारी शुरू कर दी थी।
2019 में पहली बार प्रीलिम्स में हुई फेल (IAS Success Story)
डॉ. अंशु प्रिया (Dr. Anshu Priya) के मन में आईएएस अधिकारी (IAS Officer) बनने का सपना था। इसके लिए उन्होंने नौकरी छोड़ तैयारी शुरू कर दी और पहला प्रयास किया। लेकिन, वह पहले प्रयास में प्रीलिम्स परीक्षा को भी पास नहीं कर सकी। फेल होने के बाद उन्होंने हार नहीं मानी, बल्कि दूसरे प्रयास के लिए खुद को तैयार किया।
दूसरे प्रयास में फिर हुई फेल (IAS Success Story)
डॉ. अंशु प्रिया (Dr. Anshu Priya) ने दूसरे प्रयास के लिए फिर से तैयारी की, लेकिन इस बार भी उनका सफल होना नहीं लिखा था। ऐसे में उन्हें एक बार फिर से असफलता का मुंह देखना पड़ा। लेकिन, इससे उन्होंने खुद को कमजोर नहीं समझा, बल्कि खुद को फिर से तैयार किया और तीसरे प्रयास करने का निर्णय लिया।
तीसरे प्रयास में पाई सफलता (IAS Success Story)
डॉ. अंशु प्रिया (Dr. Anshu Priya) ने अपना तीसरा प्रयास किया और इस बार वह सिविल सेवा परीक्षा (UPSC) की प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू परीक्षा पास करते हुए 16वीं रैंक प्राप्त कर आईएएस अधिकारी (IAS Officer) बन गई।
ये थी UPSC परीक्षा की स्ट्रेटजी (IAS Success Story)
UPSC की तैयारी के लिए उन्होंने NCERT किताबों से पढ़ाई शुरू की थी।अन्य सभी टॉपर्स की तरह उन्होंने भी परीक्षा के प्रीलिम्स और मेन्स दोनों चरणों के लिए मॉक टेस्ट देती थी। अपने मॉक टेस्ट पर उन्होंने ध्यान दिया कहां कमी रह गई है। प्रीलिम्स में बैठने के बाद, उन्होंने आधा समय रिवीजन करने और बाकी समय मॉक टेस्ट देने में बिताया।मैथेमेटिक्स के प्रश्नों को हल करने पर अधिक फोकस किया और CSAT पेपर के लिए 8-10 मॉक टेस्ट दिया करती थी।
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇