IAS Success Story: लगातार असफल होकर भी नहीं मानी हार, 10 बार हुए फेल, फिर ऐसे IAS अधिकारी बने Awanish Sharan

By
Last updated:

IAS Success Story: लगातार असफल होकर भी नहीं मानी हार, 10 बार हुए फेल, फिर ऐसे IAS अधिकारी बने Awanish Sharan
IAS Success Story, IAS Awanish Sharan Success Story: यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। जिसमें सफलता पाने के लिए उम्मीदवारों को काफी मेहनत करनी पड़ती है। जिंदगी में असफल होना अंत नहीं होता, बल्कि असफलता ही बहुत कुछ सिखाती है। एक IAS अधिकारी ने इस बात को चरितार्थ किया है।

2009 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अवनीश शरण ने कई प्रतियोगी परीक्षाओं में लगातार असफल होने के बाद भी कभी हार नहीं मानी और अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए कठिन मेहनत करते रहे। उन्होंने 10वीं और 12वीं में भी कुछ खास नंबर हासिल नहीं किए थे। आईएएस अवनीश शरण हर उस छात्र के लिए मिसाल हैं, जो अपने कम अंकों के आगे हार जाते हैं। जानिए आईएएस अवनीश शरण की सक्सेस स्टोरी के बारे में (IAS Success Story)…

अवनीश शरण का परिचय (IAS Success Story)

अवनीश शरण मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा बिहार से ही पूरी की। इसके बाद कॉलेज पास किया। उनके पिता का नाम लोकेश शरण है। बचपन में सुख-सुविधाओं से वंचित रहे अवनीश ने ठान लिया था कि वह अपने परिवार को हर वह खुशी देंगे, जो उन्हें नहीं मिल पाई थी।

इसके लिए उन्होंने बहुत मेहनत की और अपनी असफलताओं को कभी अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया। उनके पिता बहुत मेहनती थे और अवनीश उन्हीं से प्रेरित थे। कॉलेज करने के बाद अवनीश यूपीएससी परीक्षा की तैयारी में लग गए।

सरकारी ऑफिसर बनने का बचपन का सपना था

अवनीश शरण ने बेशक स्कूल और कॉलेज शिक्षा में कम नंबर प्राप्त किए थे, लेकिन इससे उन्होंने कभी हार नहीं मानी, बल्कि उन्होंने तय किया था कि वह सरकारी सेवाओं में उच्च पदों पर काम करेंगे। इसके लिए उन्होंने राज्य स्तर पर परीक्षाओं में शामिल होना शुरू किया।

अवनीश ने राज्य लोक सेवा आयोग की 10 बार से अधिक परीक्षाएं दी, लेकिन वह हर बार प्रारंभिक परीक्षा में ही फेल हो गए। लेकिन, उन्होंने हार नहीं मानी और संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी में जुटे रहे। अवनीश का बचपन से ही सपना एक सरकारी ऑफिसर बनने का था। उनके इसी सपने ने उन्हें यूपीएससी की तैयारी करने के लिए प्रेरित किया।

सीडीएस और सीएपीएफ की परीक्षा में फेल

राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षा के साथ-साथ अवनीश ने वर्दी पहनकर अपना सपना पूरा करने की कोशिश की। इसके लिए उन्होंने भारतीय सेनाओं में अफसर बनने के लिए आयोजित होने वाली कंबाइन डिफेंस सर्विस (सीडीएस) और केंद्रीय पुलिस बल के लिए सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) की परीक्षा दी, लेकिन वह इसमें भी असफल रहे।

IAS Success Story: लगातार असफल होकर भी नहीं मानी हार, 10 बार हुए फेल, फिर ऐसे IAS अधिकारी बने Awanish Sharanसिविल सेवा के पहले प्रयास में इंटरव्यू में फेल

अवनीश शरण ने बाकी सेवाओं के साथ सिविल सेवाओं में भी हाथ आजमाया। वह अपने पहले प्रयास में इंटरव्यू तक पहुंच गए, लेकिन इंटरव्यू में पहुंचकर उन्हें एक बार और असफलता देखनी पड़ी। इतनी बार असफल होने पर भी अवनीश ने हार नहीं मानी, बल्कि उन्होंने फिर से प्रयास करने का निर्णय लिया। फिर साल 2009 में दूसरे प्रयास में 77वीं रैंक हासिल कर वह आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) बन गए थे।

आईएएस अवनीश शरण ने लोगों को दी सीख

IAS Awanish Sharan Story से एक बात तो आप सीख ही गए होंगे कि हमारे मार्क्स और हमारी परसेंटेज कभी भी हमारी सफलता की कहानी नहीं लिखती। हाई परसेंटेज के पीछे भागने से अच्छा होगा की आप हाई नॉलेज के पीछे भागे। आपके 10th or 12th की हाई Percentage सिर्फ आपकी मार्कशीट को बेहतर बनाती हैं, लेकिन आपकी Knowledge आपके भविष्य को बेहतर बनाती है। परसेंटेज के चक्कर में अपनी जिंदगी को बर्बाद ना करें।

दूसरी बात जो IAS Awanish Sharan की Success Story से सीखने को मिलती है वो ये है की हमे कभी भी Failure से डरना नहीं चाहिए। अगर हमें अपने सपने पूरे करने हैं तो हमे failures के लिए हमेशा तैयार भी रहना पड़ेगा। हम पहली कोशिश में ही हर काम में सफल नहीं हो जाते। कई चीज़ें ऐसी होती हैं जिनमें टाइम लगता है और वो हमारी कई कोशिशों के बाद पूरी होती हैं।

जब तक आपके पास मौके हो तब तक आप उस चीज़ को करते हैं जिसमे आप भले ही लगातार Fail हो रहे हो क्योंकि जब तक हमारे पास मौका होता तब तक जीत की एक उम्मीद भी होती है। अगर आप भी UPSC की तैयारी कर रहे हैं या फिर करने की सोच रहे हैं तो ये बात हमेशा याद रखना कि Knowledge का होना ज्यादा जरूरी है ना कि Percentage का।

For Feedback - feedback@example.com

Related News