IAS Success Story: मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में क्रैक किया UPSC, बिना कोचिंग के ऐश्वर्या ऐसे बनीं IAS Officer

IAS, UPSC, Success Story, IAS Success Story, Aishwarya Sheoran, ias success story, success story of aishwarya sheoran, aishwarya sheoran success story, upsc exam success story, aishwarya sheoran strategy, upsc crack, ias story aishwarya sheoran

IAS Success Story: मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में क्रैक किया UPSC, बिना कोचिंग के ऐश्वर्या ऐसे बनीं IAS Officer
IAS Success Story: मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में क्रैक किया UPSC, बिना कोचिंग के ऐश्वर्या ऐसे बनीं IAS Officer

IAS Success Story: यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) पास करके आईएएस-आईपीएस (IAS-IPS) या आईएफएस (IFS) अधिकारी बनने का सपना हर युवा का होता है। बता दे कि इस परीक्षा में सफलता मिलने पर ही IAS, IPS, IFS जैसे पदों में सफल होने वाले उम्मीदवारों को उनकी वरीयता और रैंक के आधार पर चुना जाता है। सिविल सेवा का ऐसा क्रेज इतना बढ़ गया है कि लाखों की सैलरी वाली जॉब और मॉडलिंग जैसा करियर छोड़कर भी लोग आईएएस (IAS Success Story) बनने की तैयारी करने चले आते हैं। ऐसी ही एक राजस्थान के चुरु की रहने वालीं ऐश्वर्या श्योराण है, जिन्होंने अपने मॉडलिंग करियर को छोड़कर बिना कोचिंग के यूपीएससी (UPSC) की तैयारी की और अपने पहले ही प्रयास में उन्‍होंने ऑल इंडिया में 93वीं रैंक हासिल की। आइए जानते है IAS Aishwarya Sheoran की सक्‍सेस स्‍टोरी (IAS Success Story)….

IAS Success Story: मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में क्रैक किया UPSC, बिना कोचिंग के ऐश्वर्या ऐसे बनीं IAS Officer
IAS Success Story: मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में क्रैक किया UPSC, बिना कोचिंग के ऐश्वर्या ऐसे बनीं IAS Officer

ऐश्वर्या श्योराण का परिचय और शिक्षा (IAS Success Story)

IAS Aishwarya Sheoran चुरु, राजस्थान की रहने वाली है। 1997 में जन्मे थे। मिस इंडिया चुनाव में भाग लेने वाली ऐश्वर्या की परवरिश शुरू से दिल्ली में हुई हैं। उनकी पढ़ाई दिल्ली के चैतन्यपुरी में संस्कृति स्कूल से हुई है। 12वीं कक्षा में वे स्कूल टॉपर रहे और 97.5% अंक हासिल किए। दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ऐश्वर्या ने स्नातक की पढ़ाई पूरी की।

IAS Success Story: मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में क्रैक किया UPSC, बिना कोचिंग के ऐश्वर्या ऐसे बनीं IAS Officer
IAS Success Story: मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में क्रैक किया UPSC, बिना कोचिंग के ऐश्वर्या ऐसे बनीं IAS Officer

मिस दिल्ली का पुरस्कार जीत चुकी है (IAS Success Story)

यूपीएससी की तैयारी शुरू होने से पहले ऐश्वर्या श्योराण एक मॉडल थीं। 2018 में, वे यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने लगी। वहीं 2015 में ऐश्वर्या श्योराण ने मिस दिल्ली का खिताब भी जीता था। 2016 में फेमिना मिस इंडिया के फाइनलिस्ट भी रह चुकी है।

IAS Success Story: मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में क्रैक किया UPSC, बिना कोचिंग के ऐश्वर्या ऐसे बनीं IAS Officer
IAS Success Story: मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में क्रैक किया UPSC, बिना कोचिंग के ऐश्वर्या ऐसे बनीं IAS Officer

ऐश्वर्या ने बिना कोचिंग के क्रैक किया यूपीएससी (IAS Success Story)

ऐश्वर्या श्योराण ने बिना किसी कोचिंग क्लास में गए यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी की है। खास बात तो यह है कि उन्‍होंने सिर्फ 10 महीने में अपने सपने को पूरा किया है। आईएएस ऐश्वर्या श्योराण ने यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया में 93वीं रैंक हासिल की।

IAS Success Story: मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में क्रैक किया UPSC, बिना कोचिंग के ऐश्वर्या ऐसे बनीं IAS Officer
IAS Success Story: मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में क्रैक किया UPSC, बिना कोचिंग के ऐश्वर्या ऐसे बनीं IAS Officer

ये सलाह अन्य कैंडिडेट्स को दी गई (IAS Success Story)

ऐश्वर्या ने कहा कि अगर आप यूपीएससी में जाने का फैसला कर चुके हैं तो आप पहले से ही तैयारी करना शुरू कर दें। तैयारी करना बहुत आसान होगा अगर आप शुरू से ही अपना आधार बना लेंगे। उनका लक्ष्य हमेशा आईएएस बनना था, हालांकि वे सिर्फ कुछ साल मॉडलिंग कर चुके थे। इसी की बदौलत उन्होंने सफलता हासिल की है।

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Related Articles