IAS Success Story, Vandana Singh Chauhan : देश की सबसे प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा में लाखों उम्मीदवार हर साल बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते है, लेकिन सफलता चुनिंदा लोगों को ही मिलती है, क्योंकि सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। कई उम्मीदवार वर्षों मेहनत करने के बाद भी यूपीएससी क्लियर नहीं कर पाते है तो कुछ पहले और दूसरे अटेम्प्ट में ही अपनी कड़ी मेहनत कर बिना कोचिंग के सफलता हासिल कर एक नई कहानी लिख देते है।
आज एक ऐसी ही कहानी हरियाणा की वंदना सिंह चौहान की बताएंगे, जिन्होंने ना सिर्फ परिवार के खिलाफ जाकर पढ़ाई की बल्कि 24 साल की उम्र में भारतीय प्रशासनिक सेवा अफसर बनकर एक मिसाल भी कायम की। आइए जानते है आईएएस वंदना सिंह चौहान की कहानी के बारे में (IAS Success Story)….
वंदना सिंह चौहान का परिचय (IAS Success Story)
वंदना सिंह चौहान मूलरूप से हरियाणा के नसरूल्लागढ़ की रहने वाली हैं। उनका जन्म संयुक्त परिवार में हुआ था। वहीं, आसपास की पृष्ठभूमि की वजह से परिवार को बेटी के अधिक पढ़ने पर भी शिकायत थी, लेकिन उनके पिता महिपाल सिंह चौहान ने उन्हें मुरादाबाद स्थित गुरूकुल में भेज दिया, जहां से उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की।
LLB में किया दाखिला (IAS Success Story)
वंदना सिंह चौहान ने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी होने के बाद आगरा के डॉ. बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय में LLB में दाखिला लिया। हालांकि, परिवार के अधिक सहयोग नहीं करने पर उन्होंने घर में ही रहकर पढ़ना शुरू किया। वह किताबों को ऑनलाइन ऑर्डर किया करती थी या फिर अपने भाई को किताबें लाने के लिए भेजती थी। इस तरह से उन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी की।
लॉ के साथ यूपीएससी की परीक्षा शुरू (IAS Success Story)
वंदना ने अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी होने के बाद सिविल सेवाओं में जाने का मन बनाया और इसकी तैयारी शुरू की। हालांकि, इस बार भी उन्होंने बाहर नहीं निकलने का निर्णय लिया और घर में ही रहकर तैयारी करना शुरू की। वंदना दिन में 10 से 12 घंटे अपनी पढ़ाई पर ध्यान देती थी। तैयारी के दौरान भी परिवार का अधिक साथ नहीं मिला, लेकिन उनके भाई ने उनका पूरा सहयोग किया।
ऐसा रहा IAS का सफर (IAS Success Story)
वंदना ने अपनी पूरी तैयारी होने के बाद साल 2012 में पहला प्रयास किया और वह प्रीलिम्स की परीक्षा को पास कर गई। इसके बाद उन्होंने मेंस का और अच्छे से रिविजन किया और उन्होंने मेंस की परीक्षा में भी सफलता पाई। साथ ही इंटरव्यू में भी उन्होंने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 8वीं रैंक प्राप्त की और IAS अधिकारी बन गई। (IAS Success Story)
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇