IAS Success Story: घर पर रहकर नौकरी के साथ की यूपीएससी की तैयारी, इस तरह पाई सफलता, दिए ये गुरु मंत्र

IAS Success Story: घर पर रहकर नौकरी के साथ की यूपीएससी की तैयारी, इस तरह पाई सफलता, दिए ये गुरु मंत्र
IAS Success Story: घर पर रहकर नौकरी के साथ की यूपीएससी की तैयारी, इस तरह पाई सफलता, दिए ये गुरु मंत्र

IAS Success Story: हर सफल व्यक्ति की कहानी प्रेरणादायक होती है। देशभर में लाखों छात्र कई संघर्ष के बाद यूपीएससी की कठिन परीक्षा में सफलता हासिल करते है। इनकी कहानी न सिर्फ प्रेरणा देती है बल्कि लोगों में नई ऊर्जा का संचार भी करती है। आज की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। आपको बता दें कि कक्षा 12वीं का छात्र मेडिकल की तैयारी करने कोटा आया था लेकिन वह अपने पहले ही प्रयास में असफल हो जाता है और निराश होकर घर चले जाते है। लेकिन वह हार नहीं मानते है और दूसरा प्रयास करते है जिसमें उन्हें सफलता मिलती है। ये कहानी है डॉ. रविंद्र गोस्वामी (Dr. Ravindra Goswami) की। (IAS Success Story)

दिलचस्प बात तो यह है कि डॉ. रविंद्र गोस्वामी (Dr. Ravindra Goswami) मेडिकल की तैयारी करने कोटा आए थे, अब उसी शहर में कलेक्टर के पद पर तैनात हैं। आइए जानते है किस प्रकार डॉ. रविंद्र गोस्वामी में हार नहीं मानकर यूपीएससी की तैयारी कर पहले ही प्रयास में 152वीं रैंक हासिल की। (IAS Success Story)

IAS Success Story: घर पर रहकर नौकरी के साथ की यूपीएससी की तैयारी, इस तरह पाई सफलता, दिए ये गुरु मंत्र
IAS Success Story: घर पर रहकर नौकरी के साथ की यूपीएससी की तैयारी, इस तरह पाई सफलता, दिए ये गुरु मंत्र

नौकरी के साथ की यूपीएससी तैयारी (IAS Success Story)

डॉ. रवींद्र गोस्वामी (Dr. Ravindra Goswami) बताते हैं कि वह 12 कक्षा के बाद मेडिकल की तैयारी करने साल 2001 में कोटा आए थे, लेकिन पहले ही प्रयास में असफलता मिलने से वह काफी निराश हो गए और वापस अपने घर लौट गए। इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और घर से ही दूसरी बार प्रयास किया, जिसमें उन्होंने अच्छी रैंक हासिल की।

फिर उन्होंने सरकारी कॉलेज से एमबीबीएस कर एक निजी अस्पताल में नौकरी भी की। इस दौरान उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी। इसके बाद साल 2015 में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा दी और पहले ही प्रयास में 152वीं रैंक हासिल की। वर्तमान में वो कोटा जिले में बतौर जिला कलेक्टर तैनात हैं। (IAS Success Story)

IAS Success Story: घर पर रहकर नौकरी के साथ की यूपीएससी की तैयारी, इस तरह पाई सफलता, दिए ये गुरु मंत्र
IAS Success Story: घर पर रहकर नौकरी के साथ की यूपीएससी की तैयारी, इस तरह पाई सफलता, दिए ये गुरु मंत्र

अभ्यर्थियों को दी सलाह (IAS Success Story)

रवींद्र गोस्‍वामी अभ्यर्थियों को सलाह देते हुए कहा कि, पहले तो, असफलता के बाद निराश न हों। यह एक कंपटीशन होता है। लाखों विद्यार्थी कड़ी मेहनत के साथ यूपीएससी की तैयारी करते हैं। अगर आप असफल हुए हैं तो इसका ये मतलब नहीं होता है कि आपने अच्छी पढ़ाई नहीं की है। ऐसा भी हो सकता कि किसी ने आपसे भी ज्यादा मेहनत की हो, उसकी क्षमताएं आपसे ज्यादा हो।

कभी असफलता से निराश होकर रुकना नहीं चाहिए, बल्कि लगातार कोशिश करते रहनी चाहिए। साथ ही, हमेशा बैकअप प्लान रखें। यह आखिरी करियर नहीं है। एक सफलता जरूर मिलेगी।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें |Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Related Articles