IAS Success Story : कड़ी मेहनत के दम पर क्रैक की UPSC की परीक्षा… अफसर बन किया अपना सपना साकार

By
On:

IAS Success Story : आईएएस रुहानी हरियाणा के गुरुग्राम की रहने वाली हैं। वह इंडियन इकोनॉमिक सर्विस के तहत 2 सालों तक नीति आयोग में सरकारी नौकरी कर चुकी हैं। उनका सफर सिर्फ यहीं तक नहीं है। रुहानी ने सेंट स्टीफंस कॉलेज से बीए ऑनर्स (इकोनॉमिक्स) किया था। फिर इग्नू से इकोनॉमिक्स में मास्टर्स किया। रुहानी आईएएस अफसर बनना चाहती थीं। इसीलिए दो बार सिविल सर्विस में सेलेक्शन हो जाने के बावजूद उन्होंने एक और अटेंप्ट दिया। आखिरकार 5वीं रैंक के साथ वह आईएएस अफसर बन गईं। इससे पहले उनकी रैंक 159 थी।

Credit – Social Media

दिल्ली के सेंट स्टीफंसल से ग्रेजुएट हैं रूहानी

हरियाणा का नाम रौशन करने वाली रूहानी के माता-पिता दिल्ली के सरकारी स्कूल में टीचर हैं। रूहानी ने सेंट स्टीफंस से इकोनॉम‍िक्‍स से ग्रैजुएशन किया है। वहीं उन्होंने इग्नू से इकोनॉम‍िक्‍स से मास्टर की डिग्री पूरी की है। रूहानी हमेशा से एक आईएएस अफसर बनना चाहती थी। यही वजह रही उन्होंने अपना ध्यान सिविल सर्विसेस की तरफ फोकस किया और आईईएस और आईपीएस अफसर बनने के बाद भी वो लगातार कोशिश करती रहीं।

Credit – Social Media

2 साल तक नीति आयोग में भी तैनात रहीं

पिता सुरेश ने बताया कि रूहानी ने 12वीं की पढ़ाई गुरुग्राम से की है, जबकि डीयू के सेंट स्टीफंस कॉलेज से अर्थशास्त्र में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। इसके बाद इग्नू से अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री ली। रूहानी इसके पहले दो बार यूपीएससी सर्विस क्रैक कर चुकी हैं। वो साल 2019 में सिविल सेवा परीक्षा में सफल रही और उस समय वो आईईएस मिला।

इसके बाद उनका सिलेक्शन भारतीय आर्थिक सेवा (आईईएस) में हुआ और तीन साल तक काम किया। वह 2 साल तक नीति आयोग में भी तैनात रहीं। बाद में वह भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में शामिल हो गईं।

IAS Success Story : कड़ी मेहनत के दम पर क्रैक की UPSC की परीक्षा... अफसर बन किया अपना सपना साकार
Credit – Social Media

रूहानी को मिली 159 वीं रैंक (IAS Success Story)

आईईएस ऑफिसर बनने के बाद भी रूहानी ने उम्मीद की डोर थामे रखी और 2022 में फिर यूपीएससी परीक्षा में शामिल हुई। मेहनत रंग लाई और दूसरी बार भी परीक्षा में सफल रही। इस बार उन्हें 159 वीं रैंक मिली।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment