IAS Success Story: 10वीं और 12वीं में असफल हुई अंजू शर्मा एक बार में ही बन गई IAS अफसर, जानें किस तरह की तैयारी…

IAS Success Story: 10वीं और 12वीं में असफल हुई अंजू शर्मा एक बार में ही बन गई IAS अफसर, जानें किस तरह की तैयारी...
Source: Credit – Social Media

IAS Success Story: IAS बनने का सपना हर साल लाखों लोग देखते हैं लेकिन उन लाखों लोगों में से कुछ लोग ही अपने सपने को साकार कर पाते हैं। आज कई युवा ऐसे हैं जो बार-बार की असफलताओं से घबराकर आगे बढ़ना ही छोड़ देते हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं, जो हार नहीं मानते और आगे बढ़ते रहते हैं। आखिरकार एक दिन सफलता उन्हें मिल ही जाती है। इन्हीं में शामिल हैं आईएएस अंजू शर्मा (IAS Anju Sharma)। राजस्थान की रहने वाली और गुजरात कैडर में पोस्टेड आईएएस अंजू शर्मा के 10वीं और 12वीं में कम नंबर आए थे। लेकिन इससे वह घबराईं नहीं और अपनी मेहनत को दोगुना करके यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) पास कर ली। जानिए उनकी सक्सेस स्टोरी (IAS Anju Sharma Success Story)।

10वीं-12वीं के एग्जाम में हो गई थीं फेल

अंजू शर्मा 12वीं क्लास में इकोनॉमिक्स के पेपर में फेल हो गई थीं और 10वीं में केमिस्ट्री के प्री-बोर्ड में भी फेल हो गई थीं। हालांकि, वह कई दूसरे सब्जेक्ट में अव्वल रहीं। उनका मानना है कि असफलताएं, सफलताओं की राह आसान करती हैं।

IAS Success Story: 10वीं और 12वीं में असफल हुई अंजू शर्मा एक बार में ही बन गई IAS अफसर, जानें किस तरह की तैयारी...
Source: Credit – Social Media

असफल होने के बाद सीखा सबक

आईएस अंजू शर्मा कहती हैं कि जब वह फेल हो गई थी। तब उन्होंने यह सबक सीखा की पढ़ाई में परीक्षा का समय नजदीक आने पर पढ़ लेंगे, इस पर निर्भर नहीं होना चाहिए। वे कहती हैं कि इस दौर में उनकी मां ने उनका बहुत साथ दिया। यह सबक सीखने के बाद उन्होंने मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने कॉलेज ज्वाइन किया और यही नहीं कॉलेज में स्वर्ण पदक विजेता भी बनी। जयपुर से उन्होंने बीएससी और एमबीए कंप्लीट किया।

अंजू शर्मा ने बताया?

आईएएस अंजू शर्मा ने अपनी कामयाबी से साबित कर दिया है कि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती है। कुछ असफलताओं से डरकर हार जाना या पीछे हट जाना किसी चीज़ का सॉल्यूशन नहीं हो सकता है। अपनी खास रणनीति की वजह से वह यूपीएससी एग्जाम में सफल हुईं। उन्होंने अपना सैलेबस सही समय से पूरा कर लिया। IAS टॉपर्स की लिस्ट में भी वह आई थीं।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News