IAS Success Story: यूपीएससी की सिविल सर्विसेस परीक्षा (UPSC Civil Service Exam) को पास करने में कितनी मेहनत लगती है, ये बात तो हम सभी जानते है। कई लोग को सालों की अथक मेहनत के बाद भी इस परीक्षा को पास नहीं कर पाते, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते है, जो पहले अटेंप्ट में ही इस परीक्षा को पास कर सफलता हासिल कर लेते हैं। आज हम जिस आईएएस टॉपर के बारे में आपको बता रहे है, उन्होंने भी अपने पहले ही प्रयास में सिविल सर्विस का एक्जाम क्रेक किया और आईएएस अधिकारी बनीं। हम बात कर रहे हैं आईएएस अधिकारी ऐश्वर्या श्योराण (IAS Officer Aishwarya Sheoran) की, जो साल 2015 में मिस दिल्ली (Miss Delhi) का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं, जबकि अगले ही साल 2016 में वो फेमिना मिस इंडिया (Femina Miss India) की फाइनलिस्ट भी रह चुकी है।
कभी नहीं ली कोचिंग क्लास (IAS Success Story)
टाईम्स नाऊ को दी जानकारी में ऐश्वर्या ने बताया, मैं पढ़ाई में शुरू से अच्छी थी और मैंने एग्जाम क्लीयर करने के लिए कोई कोचिंग क्लास नहीं ली। पढ़ाई के लिए वक्त कैसे निकालती थीं, इसे लेकर उन्होंने कहा, मैंने अपना फोन स्विच आफ कर दिया और सोशल मीडिया से दूरी बना ली ताकि एग्जाम पर फोकस कर सकूं। मगर ऐसा नहीं है कि मैं अचानक से पढ़ाई करने लगी बल्कि मैं हमेशा से पढ़ने में अच्छी थी।
Also Read : Mutual Funds Tax Liability : आप भी करते है एसआईपी तो जरूर पता होना चाहिए ये नियम, वरना होगा बड़ा नुकसान
साइंस की थी स्टूडेंट
ऐश्वर्या के मुताबिक, वो एक साइंस स्टूडेंट थीं लेकिन बाद में श्रीराम कॉलेज आफ कॉमर्स में एडमिशन लिया। उनके पिता कर्नल अजय कुमार एनसीसी तेलंगाना बटालियन के कमांडिंग आफिसर हैं। ऐश्वर्या के अनुसार, आर्मी में महिलाओं को मौके दिए जाते हैं, लेकिन ये अब भी काफी सीमित संख्या में है। मगर प्रशासनिक सेवाओं में महिलाओं के लिए उपलब्धि हासिल करने की कोई सीमा नहीं है।
ऐश्वर्या श्योराण ने 23 वर्ष की उम्र में बनी अफसर (IAS Success Story)
जिस समय ऐश्वर्या श्योराण ने आल इंडिया में 93वीं रैंक हासिल कर आईएएस अधिकारी बनीं, तब उनकी उम्र 23 साल की थी। ऐश्वर्या मूलरूप से राजस्थान के चूरू जिले के राजगढ़ उपखंड के गांव चुबकिया ताल गांव की रहने वाली हैं। वर्तमान में परिवार मुंबई रहता है। ऐश्वर्या दिल्ली में ही पली-बढ़ीं। स्कूलिंग संस्कृति स्कूल चाणक्यपुरी की। ऐश्वर्या स्कूलिंग के दौरान हैडगर्ल और 97.5% के साथ एकेडमिक टॉपर भी रह चुकी हैं।
Also Read : real sisters success : देखा नहीं होगा ऐसा संयोग, सगी बहनें पहले साथ बनीं पोस्टल असिस्टेंट फिर एसडीएम
आईएएस ऐश्वर्या श्योराण का जीवन
ऐश्वर्या श्योराण फेमिना मिस इंडिया 2016 में फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं। 2015 में मिस दिल्ली का ख़िताब भी उसके नाम रहा। ऐश्वर्या 2014 में दिल्ली की क्लीन एंड क्लियर फेस फ्रेश भी रह चुकी हैं। 2016 में मुंबई में आयोजित लेक मी फैशन वीक जो देश का सबसे बड़ा फैशन शो है, जिसमें देश के जाने माने मॉडल्स के साथ एक मात्र न्यू मॉडल थी।