IAS Success Story : घर पर पढ़ाई कर 22 साल में IAS बनीं अनन्या सिंह, सिर्फ 1 साल की ही की तैयारी, UPSC के लिए ऐसे बनाएं शेड्यूल

IAS Success Story, IAS Ananya Singh, UPSC, Success Story, UPSC uccess Story, ias ananya singh biography in hindi, ananya singh ias husband, ias ananya singh biography, ias ananya singh posting, ias ananya singh education, ananya singh ias optional subject, ananya singh ias age,

IAS Success Story : घर पर पढ़ाई कर 22 साल में IAS बनीं अनन्या सिंह, सिर्फ 1 साल की ही की तैयारी, UPSC के लिए ऐसे बनाएं शेड्यूल
Source: Credit – Social Media

IAS Success Story : आईएएस (IAS), आईपीएस (IPS) बनने का सपना अक्सर हर युवा देखता है, लेकिन बहुत कम लोगों का सपना पूरा होता है। इस परीक्षा में इतने पड़ाव रहते हैं कि इसमें मेहनत करने के साथ आपके पास धैर्य भी होना चाहिए।

इस परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। कुछ उम्मीदवार ऐसे भी होते हैं जो अपने पहले अटेंप्ट में यूपीएससी परीक्षा को पास कर लेते हैं। आईएएस अनन्या सिंह उन प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स में से एक हैं, जिन्‍होंने 22 साल की उम्र में ही पहले ही प्रयास में ऑल इंडिया में 51वीं रैंक लाकर सफलता प्राप्‍त की थी। आईएएस अनन्‍या सिंह ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे लाखों उम्‍मीदवारों के लिए उम्‍मीद की किरण दिखाई है। आइए जानते है अनन्‍या सिंह की सफलता की कहानी।

 घर पर पढ़ाई कर 22 साल में IAS बनीं अनन्या सिंह, सिर्फ 1 साल की ही की तैयारी, UPSC के लिए ऐसे बनाएं शेड्यूल
Source: Credit – Social Media

अनन्या सिंह का परिचय | Ananya Singh IAS Qualification

अनन्या सिंह प्रयागराज की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा प्रयागराज से ही पूरी की। वह शुरुआत से ही पढ़ाई में अच्छी थी। प्रयागराज के सेंट मेरी कान्वेंट स्कूल से 10वीं की परीक्षा 96 प्रतिशत अंक से पास की। इसके बाद उन्होंने 12वीं की परीक्षा में अनन्या ने 98.25 प्रतिशत नंबर हासिल किए। उन्होंने सीआईएससीई बोर्ड से 10वीं और 12वीं में जिला स्तर पर टॉप किया।

ग्रेजुएशन में शुरू की तैयारी (IAS Success Story)

अनन्या सिंह जब ग्रेजुएशन कर रही थी, तब उन्होंने सिविल सेवक बनने का निर्णय कर लिया था। इसके लिए उन्होंने ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष से ही सिविल सेवा के लिए पढ़ना शुरू कर दिया था।

Source: Credit – Social Media

अनन्या सिंह का आईएएस बनने का सफर (IAS Success Story)

अनन्या ने सिविल सेवा की तैयारी के लिए पूरा एक साल कड़ी मेहनत की। बेस मजबूत हो जाने के बाद अनन्या सिंह ने अपनी पढ़ाई का शेड्यूल 6 घंटे का फिक्स कर लिया था। पूरे एक साल तक उन्होंने मौज-मस्ती, दोस्ती-यारी का त्याग करके पूरी लगन के साथ पढ़ाई की थी। साल 2019 की यूपीएससी परीक्षा में उन्होंने 51वीं रैंक हासिल की थी (Ananya Singh IAS Rank)। अपने पहले ही अटेंप्ट में इतनी अच्छी रैंक देखकर उन्हें खुद भी अपने यूपीएससी रिजल्ट पर यकीन नहीं हुआ था।

अनन्या सिंह की रैंक | Ananya Singh IAS Rank

यूपीएससी परीक्षा 2019 में अनन्या सिंह ने ऑल इंडिया में 51वीं रैंक प्राप्त की। इसी के साथ अनन्या सिंह ने 22 साल की उम्र में आईएएस बनने का सपना साकार कर लिया। वर्तमान में अनन्या सिंह की पोस्टिंग पश्चिम बंगाल में है।

घर पर पढ़ाई कर 22 साल में IAS बनीं अनन्या सिंह, सिर्फ 1 साल की ही की तैयारी, UPSC के लिए ऐसे बनाएं शेड्यूल
Source: Credit – Social Media

उम्‍मीदवारों को दिए टिप्‍स | UPSC Exam Preparation

अनन्‍या सिंह यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्‍मीदवारों को सलाह देती हैं कि आपको पिछले साल के जितने हो सके उतने पेपर देखने चाहिए, क्‍योंकि कभी-कभी कुछ विषयों में प्रश्‍न दोहराए जाते है। इसके साथ ही उनका कहना है कि परीक्षा की तैयारी के दौरान कभी भी पेपर पढ़ना बंद न करें और इंटरव्‍यू से पहले भी उसे पढ़ते रहें, क्‍योकि इससे बहुत मदद मिलती है।

Related Articles