IAS Amanbir Singh Bains: लकड़ी की सीढ़ी से छत पर चढ़े कलेक्टर, देखा स्कूल भवन की मरम्मत का कार्य

IAS Amanbir Singh Bains: Collector climbed to the roof with a wooden ladder, saw the repair work of the school building

 

IAS Amanbir Singh Bains: लकड़ी की सीढ़ी से छत पर चढ़े कलेक्टर, देखा स्कूल भवन की मरम्मत का कार्य
 

IAS Amanbir Singh Bains: बैतूल। कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस (IAS Amanbir Singh Bains) एवं जिला पंचायत सीईओ अभिलाष मिश्रा (IAS Abhilash Mishra) ने शुक्रवार को घोड़ाडोंगरी विकासखंड का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम छुरी, जुवाड़ी एवं छतरपुर का भ्रमण कर यहां विकास कार्यों, स्कूलों, आंगनवाडिय़ों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने इस दौरान जुवाड़ी के हाई स्कूल भवन में हुई मरम्मत को लकड़ी की सीढ़ी से चढ़कर देखा। साथ ही मरम्मत कार्य में अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिए।

भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने प्रधानमंंत्री ग्राम सड़क योजना के ग्राम छुरी से सलैया मार्ग का निरीक्षण किया एवं यहां प्रस्तावित पुल के स्थल को भी देखा। इस सड़क पर पानी भरने की समस्या मिलने पर पानी निकासी की व्यवस्था करने के विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। ग्राम जुवाड़ी में आदिवासी कन्या छात्रावास एवं माध्यमिक शाला का निरीक्षण किया। यहां छात्रावास की छत से हो रहे पानी के रिसाव की मरम्मत करने के भी निर्देशित दिए। ग्राम छतरपुर में निर्माणाधीन उप स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर निर्माण कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिए। ग्राम छतरपुर में ही माध्यमिक शाला एवं हाई स्कूल का निरीक्षण किया।

इस दौरान माध्यमिक शाला के विद्यार्थियों का शैक्षणिक गुणवत्ता का स्तर देखा। साथ ही उनको पढ़ाया भी। यहां मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का भी निरीक्षण किया। मध्यान्ह भोजन बनाने वाले स्व सहायता समूह की भुगतान संबंधी समस्या का भी निराकरण करवाया। ग्राम की आंगनवाड़ी का भी कलेक्टर द्वारा निरीक्षण किया गया एवं बच्चों की पढ़ाई देखी गई। कलेक्टर ने यहां पुराने उप स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर दस्तक अभियान की भी समीक्षा की। कलेक्टर ने यहां निर्मित अमृत सरोवर का भी निरीक्षण किया।

Related Articles