IAS Akshat Jain Story: पहले प्रयास में दो अंक से चुके, दूसरी बार में सेकंड रैंक के साथ टॉपर बने अक्षत जैन, युवाओं को दिए ये टिप्‍स

By
Last updated:

IAS Akshat Jain Story: पहले प्रयास में दो अंक से चुके, दूसरी बार में सेकंड रैंक के साथ टॉपर बने अक्षत जैन, युवाओं को दी ये टिप्‍सIAS Akshat Jain Story: सिविल सेवा परीक्षा (UPSC CSE) में सफलता प्राप्त करने का सपना लगभग हर उम्मीदवार देखता है और इसे सच करने का भरपूर प्रयास भी करता है। लेकिन, किसी को सफलता एक ही प्रयास में मिल जाती है तो किसी को दूसरे प्रयास में और कई लोगों को तो इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए आखिरी अटेम्प्ट तक का इंतजार करना पड़ता है। वहीं कुछ बदनसीब इसके बाद भी सफल नहीं हो पाते और मायूस होने को मजबूर हो जाते हैं।

हालांकि इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि यदि सपने हमने देखे हैं तो उन्हें पूरा करने का फर्ज भी हमारा है। मेहनत और सही सूझ-बूझ से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

आज हम बात करेंगे एक ऐसे शख्‍स की, जो पहले प्रयास में केवल 2 नंबर से चूक गए थे, लेकिन जब दूसरी बार एग्‍जाम में बैठे तो उनकी कामयाबी ने सबको हैरत में डाल दिया। इस शख्‍स ने देश भर में सेकंड रैंक हासिल की। महज 23 साल की उम्र में UPSC की परीक्षा क्रैक करने वाले इस अफसर का नाम है अक्षत जैन। आइए जानते हैं अक्षत जैन की सफलता के बारे में …

IAS Akshat Jain Story: पहले प्रयास में दो अंक से चुके, दूसरी बार में सेकंड रैंक के साथ टॉपर बने अक्षत जैन, युवाओं को दी ये टिप्‍सजानें IAS Akshat Jain के बारे में

राजस्थान के जयपुर के रहने वाले अक्षत अच्छे पढ़े लिखे परिवार से आते हैं। इनके पिता धर्मचंद जैन भारतीय पुलिस सेवा और मां सिम्मी जैन भारतीय राजस्व सेवा में कार्यरत हैं। दोनों ही 1991 बैच के अधिकारी हैं। अक्षत का परिवार मूलरूप से टोंक का रहने वाला है। अक्षत के पिता अभी राजस्थान में एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस के पद पर कार्यरत थे, जो अब सीबीआई में 2023 तक जॉइंट डायरेक्टर के पद पर ऑन डेपुटेशन रहेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षत को बचपन से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पसंद थी। इसीलिए जेईई एडवांस की कठिन परीक्षा पास करने के बाद उन्होंने आईआईटी गुवाहाटी में बीटेक में दाखिला लिया था। वहीं आईआईटी गुवाहाटी से डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की।

IAS Akshat Jain Story: पहले प्रयास में दो अंक से चुके, दूसरी बार में सेकंड रैंक के साथ टॉपर बने अक्षत जैन, युवाओं को दी ये टिप्‍समाता-पिता से मिली प्रेरणा (IAS Akshat Jain Story)

अक्षत यूं तो इंजीनिरिंग करके खुश थे, लेकिन घर पर माता व पिता को देश सेवा से जुड़ा देखकर भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाने का फैसला लिया। इसीलिए साल 2017 में बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्‍होंने सिविल सेवा की तैयारी शुरू की।

IAS Akshat Jain Story: पहले प्रयास में दो अंक से चुके, दूसरी बार में सेकंड रैंक के साथ टॉपर बने अक्षत जैन, युवाओं को दी ये टिप्‍सपहले प्रयास में मिली असफलता

साल 2017 में उन्‍होंने पहली बार UPSC की परीक्षा दी थी। महज 3 महीने की तैयारी करके अक्षत ने ये एग्‍जाम दिया था, लेकिन केवल 2 नंबर से वे चूक गए थे। इसके बावजूद उन्‍होंने हार नहीं मानी।

दूसरे प्रयास में दूसरी वरीयता के साथ मिली सफलता

सफलता हासिल करने की जिद के साथ अक्षत प्रयास करते रहे। एक वक्‍त ऐसा आया कि उन्‍होंने एक साल बाद यानी कि 2018 में UPSC की परीक्षा में सफलता हासिल कर ली। अक्षत ने सेकंड रैंक हासिल की।

ऐसे करें तैयारी (IAS Akshat Jain Story)

अक्षत ने तैयारी के लिए एक स्ट्रेटजी बनाई थी, जिसके तहत वो शॉर्ट नोट्स बनाते थे। इससे उन्हें रिवाइज करने काफी आसानी होती थी। अक्षत जैन का मानना है कि सिलेबस के अनुसार अगर आप शॉर्ट नोट्स तैयार कर लेते हैं तो चीजों को समझने और याद करने में आसानी होती है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News