
Hyundai Creta N Line: देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Hyundai अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी क्रेटा का फेसलिफ्ट एडिशन पेश करने वाली है। अब तक फेसलिफ्टेड वर्जन की पहले ही 60,000 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी हैं। दरअसल, कंपनी ने 11 मार्च को Creata N Line को पेश करने की घोषणा कर दी है। यह एक मिड-साइज एसयूवी होगी। Hyundai ने 2024 की शुरूआत क्रेटा कार के लॉन्च के साथ की थी। अगर आप भी हुंडई लवर है और इस एसयूवी को खरीदना चाहते है तो एक बार इसके फीचर्स के बारे में जान लेना चाहिए।
कब लॉन्च होगी Creta N Line
हुंडई आई20 और वेन्यू के बाद क्रेटा का एन लाइन एडिशन लॉन्च किया जाएगा, दक्षिण कोरियाई कार निर्माता क्रेटा एन लाइन के लॉन्च की तैयारी कर रहा है और कंपनी की तरफ से इस नए एडिशन के लॉन्च की डेट 11 मार्च 2024 तय की गई है।
- यह भी पढ़ें: Xiaomi 14 Ultra: Xiaomi का धाकड़ 5G फोन हुआ लॉन्च, मिलेंगे 50MP के चार कैमरे और स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC प्रोसेसर

Hyundai Creta N Line के फीचर्स
- Hyundai Creta N Line के इंजन की बात करें तो ये 1।5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ मार्केट में आएगी।
- यह 5,500 rpm पर अधिकतम 158 bhp की पावर और 1,500 – 3,500 rpm पर 253 Nm का पीक टॉर्क आउटपुट देता है।
- इसमें 6-स्पीड यूनिट और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच यूनिट वाला गियरबॉक्स होगा।
- Hyundai Creta N Line कार में स्पोर्टियर वर्जन में कुछ मैकेनिकल चेंजेस भी होंगा।
- Hyundai Creta N Line कार में एक अलग एग्जॉस्ट लगा होगा।
- इस कार में नए बंपर के साथ स्पोर्टियर दिखने वाले फ्रंट और रियर डिजाइन मिलने की उम्मीद है।
- Hyundai ड्यूल-टोन पेंटेड रूफ ऑप्शन के साथ नई कलर स्कीम भी मिलेगी। इसके अलावा एक नया मैट कलर भी पेश करेगी।
- यह भी पढ़ें: TVS Raider 125: TVS ने पेश किया Raider 125 का नया वेरिएंट, फीचर्स देख बन गया हर कोई इसका दीवाना

Hyundai Creata N Line लुक
इस कार में स्पोर्टियर वर्जन में कुछ मैकेनिकल चेंजेस भी होंगा। उदाहरण के लिए बेहतर हैंडलिंग के लिए सस्पेंशन को मजबूत किया जाएगा। इसके लिए कार में एक अलग एग्जॉस्ट लगा होगा। इसके अलावा कार में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी होंगे। कार में नए बंपर के साथ स्पोर्टियर दिखने वाले फ्रंट और रियर डिजाइन मिलने की उम्मीद है। नए अलॉय व्हील होंगे। हुंडई ड्यूल-टोन पेंटेड रूफ ऑप्शन के साथ नई कलर स्कीम भी प्रदान करेगी और एक नया मैट कलर भी पेश करेगी। कार के पीछे एक रियर स्पॉइलर N लाइन बैजिंग और एक फॉक्स डिफ्यूजर है। कार का एक्सटीरियर रेड एक्सेंट के साथ आता है।
- यह भी पढ़ें: KAWASAKI Z650RS : बुलेट को तो भूल ही जाइए, कावासाकी ने लांच की 649 सीसी की बाइक, कीमत और फीचर्स देख नहीं हटेगी नजर
Hyundai Creata N Line इंटीरियर
इसके साथ ही कार के इंटीरियर को भी स्पोर्टी टच के साथ अपडेट किया जाएगा। कार में एक नया N लाइन स्टीयरिंग व्हील है जो लेदर से लिपटा हुआ है और इसमें लाल रंग की सिलाई है। डैशबोर्ड पर लाल इंसर्ट होते हैं और इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लाल बेजल से घिरा होता है। इसके साथ ही नया गियर लीवर है जो क्रेटा के N लाइन वर्जन के लिए है।
कीमत
इसकी कीमत की बात करें तो हुंडई क्रेटा एन लाइन रेंज में सबसे ऊपर होगी और संभवतः दो वेरिएंट में लॉन्च होगी। हालांकि, अधिक जानकारी 11 मार्च को पता चलेगी, जब हुंडई भारत में क्रेटा एन लाइन लॉन्च करेगी।
- यह भी पढ़ें: OnePlus 12R Sale : OnePlus के 16GB रैम वाले फोन पर 4000 की छूट, मिलती है 100W की SuperVOOC चार्जिंग
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें |Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇