Hyundai Ai3 Micro SUV: टाटा पंच को धूल चटाने आ रही हुंडई की यह छोटी कार, कीमत भी होगी काफी कम

By
On:

Hyundai Ai3 Micro SUV: टाटा पंच को धूल चटाने आ रही हुंडई की यह छोटी कार, कीमत भी होगी काफी कमHyundai Ai3 Micro SUV: इंडिया के एसयूवी मार्केट में टाटा पंच ने अपनी एक अलग ही जगह बना ली है। टाटा पंच को टक्कर देने के लिए साउथ कोरियन कार कंपनी हुंडई ने भी एक नई एसयूवी Hyundai Ai3 Micro SUV को मार्केट में पेश करने की तैयारी कर ली है। कहा जा रहा है कि हुंडई की यह कार टाटा पंच से आगे निकल जाएगी, क्योंकि इसकी कीमत और फीचर्स काफी तगड़े है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी आने वाले समय में Hyundai Ai3 सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी से पर्दा उठा सकती है। भारत में माइक्रो SUV सेगमेंट को लोकप्रिय बनाने का श्रेय Tata Punch को जाता है। टाटा पंच ने माइक्रो एसयूवी सेगमेंट को काफी लोकप्रिय बना दिया है। इसे देश की टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों में शामिल किया गया है। लेकिन, जल्द ही पंच को सीधे टक्कर देने वाली एक नई माइक्रो एसयूवी बाजार में आ सकती है। यह एसयूवी हुंडई की होगी। हुंडई माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में एक नई एसयूवी पर काम कर रही है, जो भारत में लॉन्च होने पर टाटा पंच को टक्कर देगी और अपने ग्राहकों को एक नया विकल्प देगी।

अपकमिंग एसयूवी कार साउथ कोरिया में बिकने वाली Casper Micro SUV के जैसी, लेकिन इससे बड़ी हो सकती है। कंपनी ने नई कार को Ai3 कोडनेम दिया है। इसकी कीमत मौजूदा Hyundai Venue से कम होने के चांस है। नई एसयूवी कंपनी की छोटी कारों के लिए इस्तेमाल होने वाले K1 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। उम्मीद की जा रही है कि Hyundai अपनी नई माइक्रो SUV (कोडनेम Hyundai Ai3) को इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में लॉन्च करेगी। नई हुंडई माइक्रो एसयूवी की कीमत सीमा 6 लाख रुपये से 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है। पंच के अलावा इसका मुकाबला मारुति इग्निस, रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट जैसी कारों से भी होगा।

हम आपको बता दें कि इसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया था, जिससे इसके कुछ डिजाइन एलिमेंट्स सामने आए थे। नए स्पाई शॉट्स से पता चला है कि Hyundai Ai3 SUV में H-शेप लाइट एलिमेंट्स के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और H-शेप डिज़ाइन एलिमेंट्स वाले टेललैंप्स होंगे। इसमें एलईडी डीआरएल, सर्कुलर फॉग लैंप और एलॉय व्हील भी मिलेंगे।

Hyundai Ai3 Micro SUV: टाटा पंच को धूल चटाने आ रही हुंडई की यह छोटी कार, कीमत भी होगी काफी कम

सबको पसंद आएगी का यह कार

इस एसयूवी के लोवर वेरिएंट में सिर्फ स्टील व्हील्स ही दिए जा सकते हैं। इसके अलावा अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, इसमें फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार टेक, ऑटोमैटिक एसी यूनिट और सिंगल-पैन सनरूफ जैसी सुविधाओं के साथ आने की भी उम्मीद है। माना जा रहा है कि इन फीचर्स के साथ इस कार को सभी पसंद करेंगे।

For Feedback - feedback@example.com

Related News