How To Make Storage Bag : सिलाई की पाठशाला, ऐसे बना सकते हैं आसानी से स्टोरेज बैग

By
Last updated:

Success Story : सिलाई की पाठशाला, ऐसे बना सकते हैं आसानी से स्टोरेज बैगHow To Make Storage Bag : बहुत सी महिलाएं और युवतियां चाहती हैं कि वे भी थोड़ी-बहुत अर्निंग करें और अपने परिवार का सहारा बने। हालांकि उनके सामने समस्या यह होती है कि वे घर के बाहर निकल कर कोई काम नहीं कर पाती। वैसे घर बैठे भी बहुत से काम करके काफी अच्छी अर्निंग की जा सकती है, लेकिन जानकारी के अभाव में वे इनका लाभ नहीं ले सकती। यदि बात करें घर बैठे किए जा सकने वाले कार्यों की तो सिलाई का काम सबसे बेहतर होता है।

इस काम की खासियत होती है कि इसमें ना बहुत ज्यादा इन्वेस्ट करना होता है और ना ही बहुत अधिक कौशल की जरूरत पड़ती है। यदि पहले से ही आपके पास मशीन हो तो बिना इन्वेस्ट के यह कार्य हो सकता है। यदि ना भी हो तो भी इसे खरीदने के लिए कोई बहुत ज्यादा राशि की जरूरत नहीं पड़ती। बात करें कौशल या हुनर की तो सिलाई का कार्य थोड़े समय में ही और बड़ी आसानी से ही सीखा जा सकता है और अच्छी कमाई भी इससे की जा सकती है।

‘बैतूल अपडेट’ इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर आज से ‘सिलाई की पाठशाला’ शुरू कर रहा है। इसमें हर अंक में सिलाई ट्रेनर संगीता पवार द्वारा कोई खास चीज बनाना सिखाई जाएगी। यहां दी गई उनकी यू ट्यूब चैनल की लिंक के जरिए बड़ी आसानी से आप वह बनाना सीख सकेगी। हमारी कोशिश रहेगी कि आपको वह वस्तु बनाना सिखाए जिसकी बाजार में डिमांड ज्यादा हो या फिर वह फैशन में चल रही हो। तो चलिए आज स्टोरेज बैग बनाना सीखने से शुरू करते है सिलाई की यह पाठशाला…

स्टोरेज बैग बनाने के लिए आवश्यक सामग्री (How To Make Storage Bag)

1/2 मीटर कपड़ा, 1/2 मीटर अस्तर का कपड़ा, टेलर चॉक, कैची, चैन (कपड़ो में लगाई जाने वाली) और धागा।

स्टोरेज बैग बनाने का तरीका

5 इंच चौड़ाई और 23 इंच लंबाई की कपड़े और अस्तर की एक पट्टी काटेंगे। 7 इंच चौड़ाई 20 इंच लंबाई की कपड़े और अस्तर की दूसरी पट्टी काटेंगे। कटे हुए 20″×7″ के कपड़े में 10″ की दूरी पर निशान बना देंगे। फिर 23″×5″ लंबाई वाले कपड़े पर 2.5″ पर निशान लगाएंगे। दोनों कपड़े के दोनों निशान को मिलाकर सिलाई लगा लेंगे। फिर साइड के कपड़े से मिला कर सिलाई कर लेंगे। इस प्रकार से हमारे पास एक बॉक्स तैयार हो जाएगा। इस बॉक्स में चैन लगाकर हम स्टोरेज बैग तैयार कर लेंगे।

स्टोरेज बैग बनाने की पूरी प्रक्रिया आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं। इस यूट्यूब चैनल (सिलाई की पाठशाला) को सब्क्राइब कर सिलाई से संबंधित अन्य विडियो भी देख सकते हैं।

For Feedback - feedback@example.com

Related News