▪️ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
How To Make Abha Card : इन दिनों आभा कार्ड (ABHA Card) बनाने का कार्य जोर शोर से चल रहा है। लाड़ली बहना योजना की तरह ही इसकी भी जोर-शोर से चर्चा चल रही है। देखा यही जा रहा है कि लोग यह कार्ड बनवा तो ले रहे हैं, लेकिन उन्हें यही पता नहीं है कि इसका उपयोग क्या है। अधिकांश लोगों की सोच यह है कि इस कार्ड से भी सरकार की किसी योजना का लाभ मिलेगा। हालांकि ऐसा नहीं है।
यह योजना तो सरकार की है, लेकिन ABHA Card से अन्य योजनाओं की तरह कोई प्रत्यक्ष लाभ नहीं मिलेगा। हालांकि इससे जो लाभ मिलेगा वह अन्य लाभों से ज्यादा महत्वपूर्ण है। इस कार्ड का संबंध आपकी सेहत से है। इस कार्ड में आपके स्वास्थ्य का हिसाब-किताब रहेगा और यह आपके इलाज की पुरानी फाइलों और पर्चियों को सहेज कर रखने की परेशानी से पूरी तरह छुटकारा दिला देगा।
यह कार्ड नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के द्वारा बनवाए जा रहे हैं। इसे हेल्थ आईडी कार्ड या आभा कार्ड कहा जाता है। आइएं, हम इसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं कि इस कार्ड के क्या लाभ हैं और यह कैसे काम करता है। दरअसल हेल्थ आईडी कार्ड आपका डिजिटल हेल्थ कार्ड होता है। इसमें सबसे पहले एक 14 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या जारी की जाती है। यह यह पहचान संख्या ही आपका हेल्थ अकाउंट नम्बर होती है। जिसमे सारी जानकारी होती है।
ग्राम खेडी सांवलीगढ़ में आभा कार्ड बनाने का कार्य और जागरूकता अभियान स्वास्थ विभाग द्वारा तेजी से चलाया जा रहा है। एमपीडब्ल्यू एचपी तिवारी और एएनएम वंदना नामदेव ने बताया कि हेल्थ कार्ड से आम आदमी को बहुत लाभ है। जिसमें इलाज के लिए हर जगह रिपोर्ट या पर्चियां ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपका ब्लड ग्रुप, बीमारी या समस्या दवाई और डॉक्टर से रिलेटेड सभी जानकारी इसमें मौजूद होगी। ऑनलाइन उपचार, टेली मेडिसन, निजी डॉक्टर, फार्मेसी और पर्सनल हेल्थ इकाई जैसी सुविधाएं मिल जावेगी। इस कार्ड से बीमा कंपनियों को जोड़ा गया है। जिससे आपको बीमा का लाभ भी मिलेगा। मेडिकल रिकार्ड को अस्पताल क्लिनिक और इंश्योरेंस कंपनी के साथ आसानी से शेयर कर पाएंगे। (How To Make Abha Card)