Kaise Banti Hai Akashiy Bijali : अप्रैल माह में गर्मी केअहसास को भुलाते हुये छाते, रेनकोट की याद दिलाने वाली बारिश ने सभी निर्धारित कार्यक्रमों पर असर डाला है। अब जबकि गर्मी से बचने की तैयारी की जा रही थी तब ही बारिश अपना ट्रेलर दिखा रही है।
इस बारिश के साथ डराने वाली बिजली की चमक और गर्जना कई लोगों में भय उत्पन्न कर रही है। आज हम जानते हैं कि आम दिनों में बिल्कुल खाली नजर आने वाले आसमान में यह बिजली आखिर आ कहां से जाती है और कैसे यह जमीन पर आती है।
नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने इस बारे में विस्तार से जानकारी दी है। इसके साथ ही बिजली से बचाव के लिये वह आम लोगों को जागरूक भी कर रही हैं ताकि लोग बिजली की चपेट में आने से बच सके।
सारिका ने बताया कि बिजली कड़कना प्राकृतिक है। बादलों के अंदर गर्म हवा की गति से धन आवेश ऊपर की ओर तथा नीचे ठंडी हवा होने से ऋण आवेश रहता है। जब इस आवेश की मात्रा अधिक हो जाती है तो इसके पृथ्वी पर गिरने की आशंका बढ़ जाती है।

दुर्घटना की संभावना ज्यादा (Kaise Banti Hai Akashiy Bijali)
वह किसी सुचालक की तलाश करके पृथ्वी तक आना चाहती है और यह काम पेड़ या खंभे करते हैं। इसके नीचे खड़ा व्यक्ति पानी से तो कुछ देर बच सकता है, लेकिन बिजली गिरने की दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है।
- यह भी पढ़ें: Jokes in Hindi : गर्मी के मौसम ने तो हद ही कर है, मच्छर भी कान के पास आकर पूछने लगे है…
इसलिए गिरती है पेड़ों पर (Kaise Banti Hai Akashiy Bijali)
सारिका ने बताया कि बरसात के इन दिनों में आकाशीय बिजली के गिरने से नुकसान की खबरें आती रहती हैं। पेड़ के नीचे खड़े रहने वाले अक्सर इसके शिकार होते हैं। चूंकि बिजली किसी सहारे से पृथ्वी तक पहुंचना चाहती है, इस कारण बिजली पेड़ों की तरफ आकर्षित होती है।
- यह भी पढ़ें: Hindi Jokes: मीना- देख तेरे पति की सेक्रेटरी उनको ही देखे जा रही है! टीना का जवाब सुन नहीं रूकेगी हंसी…
यह सावधानी बरतना जरुरी (Kaise Banti Hai Akashiy Bijali)
सारिका ने कहा कि बिजली चमकते समय वृक्ष के नीचे न खड़े हों। किसी मकान में आश्रय ले सकते हैं। अगर बंद वाहन में यात्रा कर रहे हैं तो वाहन के अंदर ही रहें। खुली छत वाले वाहन में यात्रा न करें। बिजली या अन्य धातु के खंभे से दूर रहें।
- यह भी पढ़ें: Optical Illusion : इस पार्टी में मौजूद है एक चोर, हिम्मत है तो 7 सेकंड में ढूंढकर दिखाओ, मान लेंगे चैंपियन….
घर में भी रखे सावधानी (Kaise Banti Hai Akashiy Bijali)
घर में रहते हुये बिजली के उपकरणों से दूर रहें। खिड़कियां एवं दरवाजे बंद रखें। घर की पाइप लाइन अगर धातु की है तो नल आदि से दूर रहें। मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुये बाहर निकलने का निर्णय लें।
- यह भी पढ़ें: Robotic Cooking Machine : वाह भई वाह… कमांड देते ही चंद मिनटों में खाना बनाकर कर देगी रोबॉटिक मशीन
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇