6000mAh बैटरी और 256GB स्टोरेज के साथ सैमसंग को डुबोने आया Honor X7b 5G, खासियत इतनी की गिनते गिनते थक जाएंगे

By
On:

Honor X7b 5G : ऑनर कंपनी ने एक बार फिर अपना जलवा पेश किया है। अपने ग्राहकों के लिए एक नया फोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Honor X7b 5G फोन लॉन्च किया है। इस फोन को अपनी ग्लोबल वेबसाइट पर लिस्ट भी कर दिया गया। कंपनी ने इस फोन के बारे में डिटेल में जानकारी दिए हैं। इस फोन में कंपनी ने भर-भर के फीचर्स डाले हैं, जिसे पढ़ने के लिए बाद आप शॉक्ड हो जाएंगे।

Honor X7b (5G) specifications

6000mAh बैटरी और 256GB स्टोरेज के साथ सैमसंग को डुबोने आया Honor X7b 5G, खासियत इतनी की गिनते गिनते थक जाएंगे
6000mAh बैटरी और 256GB स्टोरेज के साथ सैमसंग को डुबोने आया Honor X7b 5G, खासियत इतनी की गिनते गिनते थक जाएंगे
  • प्रोसेसर- Honor X7b 5G को कंपनी Dimensity 6020 चिपसेट के साथ पेश करती है।
  • डिस्प्ले- Honor X7b 5G को कंपनी ने 6.8 इंच IPS LCD पैनल, 2412 x 1080 पिक्सल FHD+ रेजोल्य़ूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट डिस्प्ले के साथ पेश किया है।
  • रैम और स्टोरेज- फोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है।
  • कैमरा- Honor X7b 5G को कंपनी ने डुअल कैमरा सिस्टम 108MP प्राइमरी और 2MP सेकेंडरी सेंसर के साथ पेश किया है। सेल्फी के लिए फोन 8MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है।
  • बैटरी-ऑनर का नया फोन 6,000mAh बैटरी और 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
  • ओएस- फोन Android 13 बेस्ड MagicOS 7.2 पर बेस्ड है। .

Honor X7b 5G price

6000mAh बैटरी और 256GB स्टोरेज के साथ सैमसंग को डुबोने आया Honor X7b 5G, खासियत इतनी की गिनते गिनते थक जाएंगे
6000mAh बैटरी और 256GB स्टोरेज के साथ सैमसंग को डुबोने आया Honor X7b 5G, खासियत इतनी की गिनते गिनते थक जाएंगे

Honor X7b 5G को कंपनी ने Midnight Black, Crystal Silver और Emerald Green कलर में पेश किया है। ऑनर के इस फोन की कीमत और उपलब्धता को लेकर कंपनी की ओर से अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment