Honda SP 160 : पल्सर और अपाचे को धूल चटाने होंडा लाया धांसू बाइक, देखते ही फिदा हो रहे लोग, कीमत भी काफी कम

By
On:
Honda SP 160 : पल्सर और अपाचे को धूल चटाने होंडा लाया धांसू बाइक, देखते ही फिदा हो रहे लोग, कीमत भी काफी कम
Source: Credit – Social Media

Honda SP 160 : होंडा ने एक नई बाइक को लॉन्च कर दिया है। जिसका नाम HONDA SP 160 है। होंडा एसपी 160 के साथ 6 कलर ऑप्शन पेश कर रही है। होंडा एसपी 160 की अंडरपिनिंग्स यूनिकॉर्न 160 और एक्सब्लेड वाली हैं। होंडा काफी समय से इस बाइक को टीज कर रही है, जिससे ये बाइक Bajaj Pulsar P150 और TVS Apache RTR 160 को टक्कर देगी।

आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस बाइक को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। सिंगल डिस्क और ट्विन डिस्क। इसकी डिलीवरी इस महीने के अंत में शुरू होने वाली है। जिससे Honda SP 160 बाइक को खरदीने की होड़ सी लग गई है। ऐसे में आप भी इसे खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां पर जान लें इसके जानकारी के बारे में…

Source: Credit – Social Media

Honda SP 160: फीचर्स और हार्डवेयर

होंडा SP 160 बाइक की डिजाइन काफी हद तक SP 125 से मिलती जुलती है। इसी मॉडल के समान SP 160 में बॉडी पैनल (body panels), V-आकार की LED हेडलाइट (wider tank shroud), चौड़ा टैंक श्राउड (wider tank shroud) , उभरे हुए टेल सेक्शन के साथ सिंगल सीट, सिंगल ग्रैब रेल, क्रोम शील्ड के साथ साइड-स्लंग एग्जॉस्ट मफलर और ब्लैक कलर में इंटर्नल्स मिलते हैं। होंडा की नई SP160 बाजार में कुल 6 कलर विकल्प – मैट डार्क ब्लू मेटैलिक (Matte Dark Blue Metallic), पर्ल स्पार्टन रेड (Pearl Spartan Red), मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक (Matte Axis Gray Metallic), पर्ल इग्नाइट ब्लैक (Pearl Ignite Black), मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक (Matte Marvel Blue Metallic) और पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे (Pearl Deep Ground Gray) में उपलब्ध है।

Source: Credit – Social Media

Honda SP 160 में मिलगी दमदार इंजन

New Honda SP 160 : एसपी 160 में 162.7 सीसी एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 7,500 आरपीएम पर 13.46 बीएचपी और 14.58 एनएम जनरट करता है। इंजन को यूनिकॉर्न की तुलना में ज्यादा हॉर्सपावर और 0.5 एनएम जनरेट करने के लिए ट्यून किया गया है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स के जरिए रियर व्हील में पावर जाती है।

टायर और ब्रेक (Honda SP 160 )

आपको दोनों टायरों में 17 इंच के ट्यूबलेस अलॉय व्हील्स मिल जाएंगे। फ्रंट में 80 एमएम चौड़े टायर मिल जाएंगे, वहीं रियर में 130 एमएम चौड़ी टायर स्पोर्टी लुक को मेंटेन रखे हुए हैं। फ्रंट में 276 एमएम और रियर में 220 एमएम की डिस्क ब्रेक मिल जाएगी, जो हीरो एक्सट्रिम में मिलता है। इसमें वेट क्लच का इस्तेमाल किया गया है।

Honda SP 160 की कीमत (Honda SP 160 )

होंडा नई एसपी 160 को मैट डार्क ब्लू मेटैलिक, पर्ल स्पार्टन रेड, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, पर्ल इग्नाइट ब्लैक, मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक और पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे जैसे 6 कलर ऑप्शन में सेल की जाएगी। HMSI ने नई SP 160 को 1.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है, ट्विन डिस्क वेरिएंट की कीमत 1.22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जिसकी डिलीवरी इस महीने में मिलने वाली है। ग्राहक इस बाइक को खरीदने के लिए ऑनलाइन या शोरुम पर जाकर खरीद सकते हैं। हालांकि बुकिंग भी करानी पड़ सकती है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News