Honda Shine 100: आकर्षक डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स के साथ आई होंडा शाइन 100 सीसी बाइक, बजट भी बहुत कम

Honda Shine 100: आकर्षक डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स के साथ आई होंडा शाइन 100 सीसी बाइक, बजट भी बहुत कम
Source: Credit – Social Media

Honda Shine 100: देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों में शामिल होंडा पिछले कुछ समय से लगातार नए सेगमेंट के साथ भारतीय बाजारों में अपनी नई बाइक लांच कर रही हैं। इसी कड़ी में आदित्य होंडा शोरूम बैतूल में बुधवार को कंपनी के अधिकारियों और प्रमुख जनप्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थिति में होंडा शाइन 100 (Honda Shine 100) सीसी मोटर साइकिल की लांचिग हो रही है।

आदित्य होंडा के संचालक राजेश आहूजा ने जानकारी देते बताया कि सांसद दुर्गादास उइके, पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पंवार, भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर के अलावा होंडा कंपनी के जोनल हेड भोपाल प्रवीण शर्मा की विशेष मौजूदगी में बुधवार शाम चार बजे एक गरिमामयी समारोह में होंडा शाइन 100 (Honda Shine 100) सीसी मोटर साइकिल की लांचिग की जाएंगी।

आकर्षक डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स (Honda Shine 100)

आदित्य होंडा के संचालक आदित्य आहूजा ने बाइक के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आकर्षक डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स वाले सेगमेंट के साथ होंडा शाइन 100 सीसी मोटर साइकिल कम बजट वाले ग्राहकों को काफी पसंद आएगी। श्री आहूजा ने आमंत्रित लोगों से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News