Honda Shine 100: होंडा ने लांच की सस्ती बाइक, हीरो Splendor और Bajaj Platina की सिट्टी-पिट्टी हो गई गुल

Honda Shine 100: होंडा ने लांच की सस्ती बाइक, हीरो Splendor और Bajaj Platina की सिट्टी-पिट्टी हो गई गुलHonda Shine 100: आखिरकार होंडा ने भी अपनी किफायती बाइक होंडा शाइन 100 को लॉन्च कर दिया है। यह बाइक हीरो स्प्लेंडर और बजाज प्लैटिना जैसी बाइक्स को जबरदस्त टक्कर देगी। इससे पहले Honda Shine 125cc बाइक मार्केट में मौजूद थी, लेकिन लोग सस्ती बाइक की डिमांड कर रहे थे। इसको देखते हुए होंडा ने नई बाइक लॉन्च की है।

Honda Shine 100: होंडा ने लांच की सस्ती बाइक, हीरो Splendor और Bajaj Platina की सिट्टी-पिट्टी हो गई गुलHonda Shine 100 milage (माइलेज मिलेगा 60 kmpl का)

होंडा की यह किफायती बाइक माइलेज के मामले में भी नंबर वन है। यह बाइक 60 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज देती है। इस बाइक की शुरुआती कीमत एक्स शोरूम 64900 रखी गई है। यह 100CC बाइक एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन के साथ दी जाएगी।

Honda Shine 100: होंडा ने लांच की सस्ती बाइक, हीरो Splendor और Bajaj Platina की सिट्टी-पिट्टी हो गई गुलHonda Shine 100 Features (मिलेंगे ढेर सारे फीचर्स)

Honda Shine 100 बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 168mm का है और यह 1340mm के लंबे व्हीलबेस पर मिलेगी। नई बाइक में सीट की ऊंचाई 768mm रखी गई है। यह 5 कलर ऑप्शन में बाजार में उतारी गई है। इसमें एनालॉग ट्विन-पोड डैश, डिजिटल स्पीडोमीटर, वॉर्निंग लाइट्स, फ्यूल गॉज टेलीस्पोपिक फ्रंट फॉर्क्स, अलॉय व्हील्स और कॉम्बी-ब्रैक सिस्टम आदि फीचर्स मिलेंगे। कंपनी ने Honda Shine 100 की बुकिंग शुरू कर दी है। मई 2023 से इसकी डिलीवरी दी जाएगी।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News