Hollywood Movies In Hindi: इन 10 फिल्मों ने भारत में सबसे ज्यादा कमाई, हॉलीवुड के 1 मूवी ने तो सबको रुला दिया

By
Last updated:
Hollywood Movies In Hindi: इन 10 फिल्मों ने भारत में सबसे ज्यादा कमाई, हॉलीवुड के 1 मूवी ने तो सबको रुला दिया
Source: Credit – Social Media

Hollywood Movies In Hindi: भारत में अब हॉलीवुड फिल्मों का क्रेज बढ़ता जा रहा है। Bollywood की कई मूवीस फ्लॉप हो जाती है, वही हॉलीवुड की मूवीस भारत में इतिहास रच जाती है। आज हम आपको भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली हॉलीवुड की 10 ऐसी फिल्मों के बारे में बता रहे है। जिन्होंने इतिहास तो रचा ही है, साथ ही लोगों के दिलों पर राज करती है। एक ऐसी मूवी है जिसे देखने के बाद हर किसी की आंखें नम हो गई थी।

Avatar The Way Of Water

भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में पहला नंबर ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ का है जो पिछले साल रिलीज हुई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जेम्स कैमरून के निर्देशन में बनी फिल्म ने भारत में 378.22 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

Avengers Endgame (Hollywood Movies In Hindi)

इसी के साथ फिल्म ‘एवेंजर्स एंडगेम’ का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर है। ये फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने भारत में करीब 373.22 करोड़ रुपये कमाए थे। इस फिल्म की लास्ट सीन को देखने के बाद हर किसी की आंखें नम हो गई थी, क्योंकि यूनिवर्स को छोड़कर हमारे कैप्टन अमेरिका और आयरन मैन चले जाते हैं।

Avengers: Infinity War

वहीं तीसरे नंबर पर ‘अवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर’ फिल्म है ये फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत में इसका कलेक्शन करीब 227.43 करोड़ रुपये है।

spider man no way home

चौथे नंबर पर ‘स्पाइडर मैन नो वे होम’ है जो 2021 में भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म ने भारत में लगभग 218.41 करोड़ रुपये कमाए थे।

the jungle book

पांचवें नंबर पर ‘द जंगल बुक’ है जो 2016 में आई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत में इसका कुल कलेक्शन लगभग 188 करोड़ रुपये है।

The Lion King (Hollywood Movies In Hindi)

वहीं ‘द लॉयन किंग’ छठे नंबर पर है। ये फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने लगभग 158.71 करोड़ रुपये भारतीय बॉक्स ऑफिस से कमाए थे।

Doctor Strange in the Multiverse of Madness

सातवें नंबर पर ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’ फिल्म है, ये फिल्म 2022 में रिलीज हुई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने भारत में 130 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

Furious 7

वहीं आठवें नंबर पर ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 7’ फिल्म है जो 2015 में रिलीज हुई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 108 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

Thor: Love and Thunder

नावें नंबर पर ‘थॉर लव एंड थंडर’ फिल्म है जो 2022 में भारतीय सिनेमाघरों में दस्तक दी थी और भारत में कलेक्शन करीब 101.71 करोड़ रुपये है।

Jurassic World Dominion (Hollywood Movies In Hindi)

दसवें नंबर पर फिल्म ‘जुरासिक वर्ल्ड’ है ये फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी, जिनसे भारत में करीब 101 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

For Feedback - feedback@example.com

Related News