Holiday Cancel: मार्च का महीना कई प्रमुख त्योहारों का महीना होता है। त्योहार मनाने के लिए सरकारी कर्मचारियों को छुट्टी मिलती है, लेकिन यही महीना वित्त वर्ष का आखरी महीना भी होता है। इसके चलते राजस्व संग्रहण वाले विभागों को इस महीने ही हर हाल में अपना टॉरगेट पूरा करना होता है। इसके चलते कई विभागों में अधिकारियों-कर्मचारियों का घोषित सार्वजनिक अवकाश के दिन भी छुट्टी नहीं मिलती है।
मध्यप्रदेश में पंजीयन विभाग द्वारा पहले ही आदेश जारी कर आम लोगों को सूचित किया जा चुका है कि मार्च महीने में अवकाश के दिन भी रजिस्ट्री आदि कार्य सुचारू रूप से जारी रहेंगे। अब बिजली कंपनी ने भी इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं कि अवकाश के दिनों में भी बिल भुगतान केंद्र सामान्य दिनों की तरह कार्य करते रहेंगे। जिससे इन केंद्रों में कार्यरत कर्मचारियों को अवकाश के दिन भी ड्यूटी पर हाजिर होना पड़ेगा।
बिजली कंपनी ने यह जारी की सूचना
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्य क्षेत्र के अंतर्गत 8 मार्च शनिवार, 9 मार्च रविवार, 14 मार्च होली, 15 मार्च शनिवार, 16 मार्च रविवार, 19 मार्च रंगपंचमी, 22 मार्च शनिवार, 23 मार्च रविवार तथा 31 मार्च ईद-उल-फितर को बिल भुगतान केन्द्र सामान्य कार्य दिवसों की तरह कार्य करते रहेंगे।
भोपाल शहर वृत्त के अंतर्गत चारों शहर संभाग यथा पश्चिम, पूर्व, दक्षिण तथा उत्तर संभाग के अंतर्गत सभी जोनल कार्यालय और दानिश नगर, मिसरोद, मण्डीदीप में बिल भुगतान केन्द्र उक्त अवकाश के दिन भी सामान्य कार्य दिवस की तरह खुले रहेंगे।
बिजली उपभोक्ताओं से की यह अपील
बिजली उपभोक्ताओं से अपील है कि वे राजधानी के जोनल आफिस में पीओएस मशीन से कैश तथा ऑनलाइन भी बिल भुगतान कर सकते हैं। कंपनी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि कंपनी कार्य क्षेत्र के सभी 16 जिलों में बिजली वितरण केन्द्र/बिल भुगतान केन्द्र अवकाश के दिनों में खुले रहेंगे। इसके लिए सभी मैदानी महाप्रबंधकों को निर्देशित किया गया है।