Holi Special Trains 2025: होली के लिए रेलवे चला रहा विशेष ट्रेन, यहाँ देखें ट्रेनों की लिस्ट और पूरी डिटेल्स

Holi Special Trains 2025: रेल्वे प्रशासन ने होली पर्व के दौरान यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए चारलापल्ली (CHZ) से दानापुर (DNR) एवं मुजफ्फरपुर (MFP) के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। ये विशेष ट्रेनें 1.3 गुना विशेष किराए के साथ संचालित होंगी और विभिन्न महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ठहराव देंगी।

होली विशेष ट्रेनों का विवरण

ट्रेन नं. 07709/07710 चारलापल्ली-दानापुर-चारलापल्ली होली स्पेशल ट्रेन (4 फेरे)

  • ट्रेन नं. 07709 चारलापल्ली– दानापुर होली स्पेशल ट्रेन दिनांक 09 मार्च और 19 मार्च 2025 को 15.10 बजे चारलापल्ली से रवाना होगी और दूसरे दिन, 23.55 बजे दानापुर पहुंचेगी।
  • ट्रेन नं. 07710 दानापुर से चारलापल्ली होली स्पेशल ट्रेन दिनांक 11 मार्च और 21 मार्च 2025 को 15.15 बजे दानापुर से रवाना होगी और दुसरे दिन, 23.45 बजे चारलापल्ली पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर रहेंगे स्टॉपेज

काजीपेट, पेड़ापल्ली, रामगुंडम, नागपुर, इटारसी, कटनी, प्रयागराज, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा

कोच संरचना

22 एलएचबी कोच: 8 तृतीय श्रेणी वातानुकूलित, 02 इकॉनॉमी, 09 स्लीपर, 01 जनरल और 02 लगेज सह गार्ड ब्रेक वैन

ट्रेन नं. 07711/07712 चारलापल्ली-मुजफ्फरपुर-चारलापल्ली होली स्पेशल ट्रेन (6 फेरे)

  • ट्रेन नं. 07711 चारलापल्ली– मुजफ्फरपुर होली स्पेशल ट्रेन दिनांक 10 मार्च, 15 मार्च और 20 मार्च 2025 को 15.10 बजे चारलापल्ली से रवाना होगी और तिसरे दिन 02.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
  • ट्रेन नं. 07712 मुजफ्फरपुर से चारलापल्ली होली स्पेशल ट्रेन दिनांक 12 मार्च, 17 मार्च, 23 मार्च और 25 मार्च 2025 को 04.15 बजे मुजफ्फरपुर से रवाना होगी और दूसरे दिन, 18.00 बजे चारलापल्ली पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर रहेंगे स्टॉपेज

काजीपेट, पेड़ापल्ली, रामगुंडम, नागपुर, कटनी, प्रयागराज, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, हाजीपुर

कोच संरचना

22 एलएचबी कोच: 01 द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित , 8 तृतीय श्रेणी वातानुकूलित, 09 स्लीपर, 02 जनरल और 02 लगेज सह गार्ड ब्रेक वैन

ऐसे किया जा सकेगा आरक्षण

इन विशेष ट्रेनों के लिए विशेष शुल्क पर बुकिंग सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर की जा सकती है। इन विशेष ट्रेनों के विस्तृत समय और ठहराव के लिए, कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर देखें या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।

रेलवे प्रशासन ने सभी यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा के दौरान सभी आवश्यक सावधानियां बरतें और ट्रेन संचालन संबंधी किसी भी अपडेट के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबरों से संपर्क करें।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment