Hindi Jokes: सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं।
इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है। (Hindi Jokes)
हमारे देश में स्त्री अगर सीधी हो तो उसे गाय
और अगर पुरूष सीधा हो तो उसे गधा कहा जाता है।
- यह भी पढ़ें: Latest news of Gokuldham : गोकुलधाम सोसाइटी के पुरुष बना रहे हैं मुसीबत में फंसने की योजना… क्या होगा इनका अंजाम..?
बाप- देख बेटा तेरे खातर नए जूते लाया हूँ।
छोरा- थैंक्यू पापा, पर इनका साइज तो बड़ा सै
बाप हॉं, पहनूंगा तो मैं … तन्ने तो खाणे हैं बस…
- यह भी पढ़ें: Helmet Making Video : ऐसे बनता हैं हेलमेट, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश, सेफ्टी की होगी चिंता
टीचर- बेटा अगर सच्चे दिल से प्रार्थना की जाए
तो वो सफल जरूर होती है।
छात्र- रहने दीजिए सर, अगर ऐसा होता
तो आज आप मेरे सर नहीं, ससुर होते…
टीचर- बताओ संसार का सबसे पुराना जीव कौन सा है?
पप्पू- जेबरा
टीचर(चौंककर)- वो कैसे?
पप्पू- वो ब्लैक एंड वाइट है ना
- यह भी पढ़ें: MGNREGA Wage Rates : मजदूरों के लिए खुशखबरी, मनरेगा की बढ़ गई मजदूरी, देखें कितना हुआ इजाफा
पत्नी- जिम जाया करो खा-खाकर पेट निकल आया है।
पति- पेट तो तुम्हारा भी निकल आया है।
पत्नी- मैं तो मॉं बनने वाली हूँ।
पति- तो… मैं भी तो बाप बनने वाला हूँ।
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है। किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है।)
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇