Hindi Jokes : सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं।
इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है। (Hindi Jokes)
पत्नी- हाय राम आपके सिर से खून क्यों निकल रहा है?
पति- मेरे एक दोस्त ने मुझे ईंट मार दी!
पत्नी- आप भी मार देते, आपके
हाथ में कुछ नहीं था क्या?
पति- था न, उसकी बीवी का हाथ!
इतना कहते ही पत्नी ने भी
पति के सिर में दो ईंट मार दी
बेचारा पति अब कोमा में है….
- यह भी पढ़ें: Funny Jokes In Hindi : पार्क के सूचना पट्टी पर एक सुविचार लिखा था! ‘पेड़ पर अपनी माशूका का नाम….
पत्नी- उठो सुबह हो गई
पति- आंखें नहीं खुल रही हैं,
ऐसा कुछ बोलो कि नींद गायब हो जाए।
पत्नी- रात में जिस जानू से चैट कर रहे थे,
वो मेरी दूसरी ID है….
- यह भी पढ़ें: Funny Jokes In Hindi : पति- तुम तैयार होने में बहुत टाइम लगाती हो, मुझे देखो दो मिनट में तैयार हो गया, पत्नी….
मीना- देख तेरे पति की सेक्रेटरी
उनको ही देखे जा रही है!
टीना- मुझे पता है, मैं तो ये देखना चाहती हूं कि
मेरा पति कितनी देर तक अपनी
तोंद को अंदर दबाकर रख सकता है…..
पत्नी- मेरी तबीयत ठीक नहीं लग रही है!
पति- ओह, पर मैं तो तुम्हारे साथ शॉपिंग
पर जाने की सोच रहा था
पत्नी- जानू, मैं तो मजाक कर रही थी
पति- मैं भी मजाक ही कर रहा था,
चल उठ के खाना बना…
- यह भी पढ़ें: Funny Jokes: चिंटू ने एक्स-रे करवाया,पप्पू- क्या रहा तेरी एक्स-रे रिपोर्ट में? जवाब सुन नहीं कंट्रोल होगी हंसी…
पति ने नई कार खरीदी और सोचा कि
बीवी को सरप्राइज दिया जाए!
घर पहुंचकर पति बीवी को आवाज देते हुए बोला,
डार्लिंग तुम्हारा इतने सालों का सपना आज पूरा हो गया!
बीवी दौड़ती हुई रसोई से बाहर आई और चिल्लाई
हाय…हाय क्या हो गया सासू मां को,
सुबह तक तो अच्छी खासी थी……
दोस्त- तेरी बीवी ने तुझे घर से क्यों निकाला?
चिंटू- तेरे ही कहने पर उसे चेन गिफ्ट की थी,
इसलिए निकाला…
दोस्त- चेन चांदी की थी क्या?
चिंटू- नहीं साइकिल की..
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है। किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है।)
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇