Hero Zoom Scooters : TVS N-टॉर्क स्कूटर को टक्‍कर देने आ रही आ रहीं Hero की दो धाकड़ बाईक, मिलेंगे धांसू फीचर्स और बेहतरीन माईलेज

By
On:
Hero Zoom Scooters : TVS N-टॉर्क स्कूटर को टक्‍कर देने आ रही आ रहीं Hero की दो धाकड़ बाईक, मिलेंगे धांसू फीचर्स और बेहतरीन माईलेज
Hero Zoom Scooters : TVS N-टॉर्क स्कूटर को टक्‍कर देने आ रही आ रहीं Hero की दो धाकड़ बाईक, मिलेंगे धांसू फीचर्स और बेहतरीन माईलेज

Hero Zoom Scooters : हीरो मोटोकॉर्प बहुत ही जल्‍द ऑटो मार्केट में अपनी दो अत्‍याधुनिक तकनीक से लैस स्‍कूटर्स जूम 125R और जूम 160 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। देश में इसका मुकाबला TVS N-टॉर्क स्कूटर से होगा। हाल ही में कंपनी ने इटली के मिलान में चल रहे EICMA मोटरसाइकिल शो में अपनी पहली मैक्सी स्कूटर को पेश किया है, जिसके बाद कहा जा रहा है कि ये स्कूटर जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। बता दे कि हीरो मोटोकार्प की स्कूटर सेगमेंट में जल्द ही जूम 125R और जूम 160 लॉन्च होने वाली है।

हीरो जूम 125R के अपने सेगमेंट में सबसे स्पोर्टी स्कूटर होगा, जिसे बिल्कुल एक नया डिजाइन दिया गया है। यह मल्टी-लेयर्ड फेसिया, पूर्ण-चौड़ाई वाला हेडलैंप, आकर्षक हैंडलबार काउल, चौड़े शोल्डर, मस्कुलर साइड पैनल और स्पोर्टी अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट के साथ आएगा। साथ ही 14-इंच के पहिये, लंबी प्रोफाइल, चौड़ी सीट और बड़े फ्लोरबोर्ड है।

Hero Zoom Scooters : TVS N-टॉर्क स्कूटर को टक्‍कर देने आ रही आ रहीं Hero की दो धाकड़ बाईक, मिलेंगे धांसू फीचर्स और बेहतरीन माईलेज
Hero Zoom Scooters : TVS N-टॉर्क स्कूटर को टक्‍कर देने आ रही आ रहीं Hero की दो धाकड़ बाईक, मिलेंगे धांसू फीचर्स और बेहतरीन माईलेज

हीरो जूम 160 का ऐसा होगा डिजाइन (Hero Zoom Scooters)

हीरो जूम 160 कंपनी का नया फ्लैगशिप स्कूटर होगा। इन दोनों स्कूटर के आक्रामक डिजाइन के कारण हीरो ने इन दोनो दोपहिया वाहनों को एसयूवी नाम दिया है। दोनों स्कूटर्स की खूबियों की बात करें तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन और जियोफेंसिंग, लाइव ट्रैकिंग, रिमोट जैसी सुविधाओं के साथ हीरो कनेक्ट ऐप के कनेक्टिविटी फीचर मिलेंगे। मैक्सी स्कूटर सिग्नेचर फ्रंट बीक, ड्यूल हेडलैंप सेटअप, बड़ी विंडस्क्रीन, शार्प बॉडी पैनलिंग और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट जैसी सुविधाओं के साथ आएगा। इसके साथ ही दोपहिया वाहन के टॉप बॉक्स के लिए एक रियर रैक मिलेगी। आक्रामक डिजाइन के कारण हीरो ने इसे दोपहिया वाहनों की SUV नाम दिया है।

Hero Zoom Scooters : TVS N-टॉर्क स्कूटर को टक्‍कर देने आ रही आ रहीं Hero की दो धाकड़ बाईक, मिलेंगे धांसू फीचर्स और बेहतरीन माईलेज
Hero Zoom Scooters : TVS N-टॉर्क स्कूटर को टक्‍कर देने आ रही आ रहीं Hero की दो धाकड़ बाईक, मिलेंगे धांसू फीचर्स और बेहतरीन माईलेज

यामाहा और अप्रीलिया को टक्कर देगी हीरो की ये स्‍कूटर (Hero Zoom Scooters)

हीरो मोटोकॉर्प की 160cc जूम स्कूटर का मुकाबला यामाहा एयरॉक्स 155 और अप्रीलिया एक्सएस 160 स्कूटर से होगा। हीरो जूम 160 में 156cc का इंजन मिलने की उम्मीद है जो कि लिक्विड कूलिंग तकनीक, साइलेंट स्टार्ट और आई3एस के साथ आ सकता है। इसमें डुअल चैंबर एलईडी हेडलाइट, स्प्लिट एलईडी टेललाइट और ब्लॉक-पैटर्न एमआरएफ जैपर कुर्वे टायर के साथ 14 इंच के पहिये लगाए गए हैं। यह स्कूटर बिना चाबी के इग्निशन, रिमोट सीट खोलने और ‘फाइंड माई स्कूटर’ फ़ंक्शन ऑफर करता है। इस मैक्सी-स्कूटर के मार्च 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Hero Zoom Scooters : TVS N-टॉर्क स्कूटर को टक्‍कर देने आ रही आ रहीं Hero की दो धाकड़ बाईक, मिलेंगे धांसू फीचर्स और बेहतरीन माईलेज
Hero Zoom Scooters : TVS N-टॉर्क स्कूटर को टक्‍कर देने आ रही आ रहीं Hero की दो धाकड़ बाईक, मिलेंगे धांसू फीचर्स और बेहतरीन माईलेज

Zoom 125R भी हुआ पेश (Hero Zoom Scooters)

हीरो मोटोकॉर्प Xoom 125R से 125cc स्पोर्टी स्कूटर सेगमेंट में अपनी बढ़त बढ़ाने का प्रयास करेगी। स्कूटर में नया 125cc इंजन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ एक पूरी तरह से डिजिटल स्पीडोमीटर और MRF जैपर टायर के साथ 14-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। यह सेगमेंट की पहली स्कूटर है जिसमें सिक्वेंशियल एलईडी ब्लिंकर दिए गए हैं। जूम 125R में स्पोर्टी बॉडीवर्क दिया गया है। इसे मार्च 2024 में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है।

दोनों स्कूटर में मिलेंगे ऐसे पावरट्रेन (Hero Zoom Scooters)

हीरो के अपकमिंग दोनों स्कूटर में पावरट्रेन की खूबियों की बात करें तो हीरो जूम 125R में 125cc, को एयर कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 9.37bhp की पावर और 10.14Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा। जूम 160 में 156cc, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जाएगा। जबकि इसके पावर और टॉर्क आउटपुट की खोई आईयाव खुलासा नहीं हुआ है। इसमें i3S और ABS जैसे फीचर भी मिलेंगे।

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Optical Illusion: इस तस्वीर मे छिपा है लड़की की अलावा एक और चेहरा, क्‍या आप ढूंढ पाएंगे? 10 सेकंड में करें चैलेंज पूरा

For Feedback - feedback@example.com

Related News