Hero Super Splendor Canvas Black : हीरो सुपर स्पलेंडर का यह नया वेरिएंट कर देगा पागल, कैनवस ब्लैक पेंट स्कीम के साथ दो नए फीचर्स

Hero Super Splendor Canvas Black Edition: हीरो मोटोकॉर्प भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है. यह कंपनी अपने ग्राहकों के लिए लगातार नई-नई और बाइक्स पेश करने के साथ ही उनमें जरुरत के अनुसार बदलाव भी करती रहती है. इसी कड़ी में अब कम्पनी ने अपनी लोकप्रिय 125 सीसी कम्यूटर सुपर स्प्लेंडर बाइक का नया वेरिएंट लॉन्च किया है. इस नये 2022 हीरो सुपर स्प्लेंडर कैनवास ब्लैक वेरिएंट को 77430 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है.

इसमें कुछ नए फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही दावा किया गया है कि यह बाइक 60-68 kmpl  का बेस्ट-इन-सेगमेंट माइलेज दे सकती है. डिजाइन के मामले में, मोटर साइकिल अपने अन्य वेरिएंट के समान ही है. हालांकि, इसे कैनवस ब्लैक पेंट स्कीम के साथ तैयार किया गया है. इसमें सुपर स्प्लेंडर की 3डी ब्रांडिंग और एच-लोगो जैसे छोटे बदलाव किए गए हैं. फीचर्स के संदर्भ में, नए सुपर स्प्लेंडर कैनवास ब्लैक वेरिएंट में एक डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक एकीकृत यूएसबी चार्जर मिलता है.

यह भी पढ़ें… हद है लापरवाही की… सांपना डैम के वेस्टवेयर में फंसे युवा, सेल्फी लेने में थे मशगूल तभी बढ़ गया पानी, जिम्मेदार अमला था नदारद

हीरो सुपर स्प्लेंडर कैनवास ब्लैक वेरिएंट में वही 125CC, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, स्नढ्ढ इंजन है, जो रेगुलर वेरिएंट में भी आता है. यह इंजन 7,500 आरपीएम पर 10.7 बीएचपी पावर और 6,000 आरपीएम पर 10.6 एनएम टॉर्क पैदा करता है. इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. कंपनी का दावा है कि इसकी फ्यूल एफिशिएंसी में 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिससे यह बेस्ट-इन-सेगमेंट माइलेज देने में सक्षम है.

यह भी पढ़ें… great achievement : बैतूल की शेफाली की बड़ी उपलब्धि : फॉरेंसिक साइंस मास्टर एंट्रेंस एग्जाम में आल इण्डिया में पाई 17 वीं रैंक

हीरो मोटोकॉर्प के स्ट्रैटेजी और ग्लोबल प्रोडक्ट प्लानिंग के प्रमुख मालो ले मैसन ने कहा, “स्प्लेंडर फैमिली देश में सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद मोटरसाइकिल ब्रांड है. कैनवस ब्लैक एडिशन को सुपर स्प्लेंडर 125 के प्रीमियम पेशकश को बढ़ाने के लिए बनाया गया है, जो स्टाइलिश और तकनीकी रूप से उन्नत मॉडल में आधुनिकता को जोड़ता है.”

News & Image Source :  https://zeenews.india.com/hindi/auto-news/hero-super-splendor-canvas-black-edition-launch/1274308

यह भी पढ़ें… Amrit Sarovar burst : आरईएस की कार्यशैली का एक और नमूना… चिचोली के बाद रंभा में 26 लाख की लागत से बना अमृत सरोवर भी फूटा

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment