स्‍मार्टफोन की कीमत में HERO ने लांच की Electric Cycle, दमदार रेंज के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

HERO Electric Cycle

HERO Electric Cycle : आज के समय में लोग बढ़ती महंगाई के कारण काफी परेशान हैं। जिन लोगों के पास अपने वाहन हैं। वे पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण परेशान हैं। ऐसे में अब ज्यादातर लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर रुख करने लगें हैं। बहुत से लोग इलेट्रिक स्कूटर आदि खरीद रहें हैं। लेकिन यदि आप इससे भी सस्ते में EV वाहन खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें की हालही में HERO साइकिल्स ने अपनी EV साईकिल को लांच किया है। जिसके चलते आप काफी सस्ते दामों में इसको खरीद सकते हैं।

HERO EV साइकिल्स के दाम तथा फीचर्स

HERO साइकिल्स ने अपनी कंपनी से दो EV साईकिल मॉडल H3 और H5 को लांच किया है। जिनमें से H3 की कीमत 27,449 रुपये तथा H5 के दाम 28,449 रुपये हैं। कंपनी का दावा है कि इस साईकिल में चालक को असिस्टेड पेडलिंग पर 30 किलोमीटर तक या थ्रॉटल-ओनली मोड पर 25 किलोमीटर तक प्रति चार्ज की रेंज मिलती है। इस साईकिल में IP67 ली-आयन 5.8Ah इंट्यूब बैटरी को इंस्टाल किया गया है। जो की वाटरप्रूफ है।

HERO Electric Cycle

मात्र चार घंटे में आप इस साईकिल को चार्ज कर सकते हैं। इस साईकिल में 250W बीएलडीसी रियर हब मोटर भी फिट किया गया है। जो आपको आसान राइडिंग एक्सपीरियंस कराने में सहायक होता है। इसके हैंडलबार पर एक स्मार्ट एलईडी डिस्प्ले भी आपको मिलता है। लांच किये गए दोनों मॉडल में आपको ड्यूल डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है। इन सभी के अलावा कार्बन स्टील फ्रेम और डस्ट-प्रोटेक्शन गारंटी भी दोनों मॉडल्स की खूबियां हैं।

जानें क्या कहती है कंपनी

हीरो साइकिल्स के डायरेक्टर आदित्य मुंजाल ने कहा “हम एक्टिव मोबिलिटी सोल्यूशन में ग्राहकों को नई टेक्नोलॉजी दे कर भारतीयों के आवागमन के तरीके को बदलना चाहते हैं. हमारा नया अभियान #HopOntoElectric स्थिरता की दिशा में हमारे सामूहिक प्रयास में ई-साइकिलों को अधिक से अधिक अपनाने को प्रोत्साहित करता है।” आपको बता दें की भारतीय महानगरों में लंबी दूरी की यात्रा साईकिल जैसे वाहन पर संभव नहीं होती है। इस प्रकार के वाहन को वे लोग ही अधिकांश खरीदते हैं। जो एक्ससरसाइज के रूप में नियमित वाहन चलाते हैं। कोरोना काल के समय इलेक्ट्रिक साइकिल तथा सामान्य साइकिल की काफी बिक्री हुई। जिसकी मांग अभी तक बनी हुई है।

News Source: News18

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News