Hemant Khandelwal Betul : पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल को एक और बड़ी जिम्मेदारी, फाइनेंस कमेटी में हुए शामिल, चुनाव प्रभारी ने सौंपा जिम्मा

Hemant Khandelwal Betul : पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल को एक और बड़ी जिम्मेदारी, फाइनेंस कमेटी में हुए शामिल, चुनाव प्रभारी ने सौंपा जिम्मा

Hemant Khandelwal Betul : बैतूल। मध्यप्रदेश में भाजपा में चुनाव से जुड़ी कमेटियां सामने आने लगी हैं। इनमें बैतूल जिले के कद्दावर नेता और पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल को एक बार फिर एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है। इससे उनके समर्थकों में हर्ष हैं। उन्होंने इसके लिए श्री खंडेलवाल को बधाई देने के साथ ही शीर्ष नेतृत्व का आभार भी माना है।

गौरतलब है कि प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव ने प्रदेश नेतृत्व से चर्चा के बाद कई नामों पर मुहर लगा दी है। वित्त समिति में पूर्व विधायक हेमंत खंडेलवाल, पूर्व प्रदेश कार्यालय मंत्री राजेंद्र सिंह राजपूत और अनिल जैन को रखा गया है। पूर्व मंत्री जयंत मलैया भी इसमें सहयोग करेंगे। राजेंद्र सिंह की 3 साल बाद पार्टी के कामकाज में वापसी हुई है, वे पहले भी पार्टी के फंड का प्रबंधन करते रहे हैं।

वित्त समिति के साथ ही राजेंद्र सिंह को एविएशन का भी काम दिया गया है। चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर, यादव, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने रविवार को पार्टी दफ्तर में चुनाव प्रबंधन कार्यालय का उद्घाटन किया। इस कार्यालय का जिम्मा पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता को सौंपा गया है। इसमें उनकी मदद पूर्व सांसद आलोक संजर और प्रदीप त्रिपाठी करेंगे।

उमाशंकर गुप्ता और रणवीर रावत प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और बड़े राष्ट्रीय नेताओं के दौरे की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। मीडिया का काम प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल को दिया गया है। हितग्राही और लाभार्थियों के हर विधानसभा में होने वाले सम्मेलन का जिम्मा चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और पंचायत मंत्री महेंद्र सिसोदिया को सौंपा गया है। रोड शो का काम हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन आशुतोष तिवारी को दिया गया है। कानून और चुनाव आयोग का काम एसएस उप्पल और मनोज त्रिवेदी को दिया है। प्रचार सामग्री की खरीदी की जिम्मेदारी भगवानदास सबनानी को सौंपी है।

इससे पहले भूपेंद्र यादव ने दिनभर आधा दर्जन से अधिक बैठकें की। इनमें आर्थिक प्रबंधन और चुनाव प्रबंधन समेत अन्य शामिल हैं। इन बैठकों में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश भी मौजूद रहे। देर शाम यादव रवाना हो गए।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News